Dhar News: धार जिले के धामनोद नगर के महेश्वर चौराहा श्री राम चौक के समीप, पारीक स्टोर के ओटले पर शुक्रवार को एक महिला (Kalyugi Mother) जानबूझकर चार माह की मासूम बालिका को छोड़कर चल गई थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस (Dhar Police) बच्ची को थाने ले आई थी. यहां महिला पुलिसकर्मियों (Female Police Officers) द्वारा उक्त बालिका की उचित देखभाल करते हुए कई खिलौने लाकर बालिका का ध्यान रखा जा रहा था. साथ ही, बालिका का पास के ही अस्पताल ले जाकर चेकअप कराया गया था. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी (CCTV Footage) की मदद से महिला और उसके पति को शनिवार को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें :- Ambikapur: दिल्ली की टीप पर साइबर सेल ने की कार्रवाई, चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में एक नाबालिग समेत 8 आरोपी गिरफ्तार
अज्ञात महिला के खिलाफ हुआ था प्रकरण दर्ज
धामनोद पुलिस ने मासूम के अज्ञात मिलने पर अज्ञात महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था. इसके बाद से पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से उक्त बच्ची को छोड़कर जाने वाली महिला की तलाश कर रही थी. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 24 घंटे से भी कम समय में बच्ची की मां और बाप को खोज निकाला. बाद में उन्हें हिरासत में ले लिया गया. फिलहाल, महिला और उसके पति से मामले से जुड़ी पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें :- MP News: महिला डांसर के साथ दरोगा ने यूनिफॉर्म में लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल