विज्ञापन

Crime : MP में बदमाशों के हौसले बुलंद! 24 घंटे में तीन गोलीकांड की वारदात, 5 घायल

Crime : पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद मामले की स्थिति स्पष्ट होगी. जो लोग लाइसेंसी बंदूक का गलत इस्तेमाल करेंगे, उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे.

Crime : MP में बदमाशों के हौसले बुलंद! 24 घंटे में तीन गोलीकांड की वारदात, 5 घायल
फाइल फोटो - सांकेतिक

MP News in Hindi : विदिशा जिले में 24 घंटों के अंदर तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गोली चलने की घटनाएं हुईं. इन घटनाओं में कुल पांच लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने इन मामलों की जांच शुरू कर दी है. ASP प्रशांत चौबे ने इन तीनों घटनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इन मामलों में जांच जारी है. दो घटनाओं में लाइसेंसी बंदूक का इस्तेमाल हुआ है जबकि गंजबासौदा की घटना में अवैध हथियार के इस्तेमाल की आशंका है. पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद मामले की स्थिति स्पष्ट होगी. जो लोग लाइसेंसी बंदूक का गलत इस्तेमाल करेंगे, उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे.

पहली घटना

पहली घटना दीपना खेड़ा के बिलोदा गांव की है. यहां एक व्यक्ति को जांघ में गोली लगी. पुलिस के अनुसार, ये घटना पुरानी रंजिश के कारण हुई है. एक महीने पहले भी गोलीकांड की शिकायत आई थी लेकिन वह झूठी साबित हुई थी. इस बार दोनों पक्षों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.

दूसरी घटना

दूसरी घटना गंजबासौदा के नई मंडी इलाके में हुई. यहां कुछ लोगों ने सोनू नाम के युवक पर गोली चलाई. फरियादी ने चार लोगों के नाम बताए हैं. हालांकि, डॉक्टरों ने अब तक यह पुष्टि नहीं की है कि गोली उनके पैर में लगी थी या नहीं.

ये भी पढ़ें : 

• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई

• बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

• साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें

तीसरी घटना

तीसरी घटना आनंदपुर थाना के हरपुर गांव में हुई. यहां शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की गई थी. फायरिंग से निकले छर्रे तीन व्यक्तियों और एक बच्चे को लगे. इन घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close