
Bhopal Crime News: भोपाल (Bhopal) के शाहजंहानाबाद स्थित बाजपेयी नगर मल्टी (Vajpayee Nagar Multi) से एक 5 साल की बच्ची मंगलवार से लापता (Missing Girl) हो गई थी. उसके बाद 5 साल की मासूम सृष्टि की तलाश में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी लगे हुए थे. पुलिस (Police) ने इस मामले में अपहरण की धारा में अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी. 48 घंटे से ज्यादा समय से बच्ची की तलाश में जुटे पांच थानों के 100 पुलिसकर्मी, ड्रोन, डॉग, स्कॉड से लेकर साइबर पुलिस तक को लगाया गया था. CCTV की जांच व मल्टी और अन्य लोगों से पुलिस ने पूछताछ की थी. अब जिस मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में बच्ची रहती थी, उसी के ब्लॉक नंबर एक में पानी की टंकी में उसका शव मिला है. इस मामले में चार लड़कों को हिरासत में ले लिया गया है.
आक्रोश के बाद पथराव
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों में आक्रोश है और उन्होंने लापरवाही का आरोप लगाते हुए पथराव भी किया है. लोगों का कहना है कि मल्टी का एक फ्लैट बंद था, जिस पर संदेह जताते हुए पुलिस से उसको खुलवाने की मांग की थी. ये बच्ची बीते मंगलवार दोपहर 12 बजे लापता हुई थी.
किताब लेने गई पर वापस नहीं आयी
ये बच्ची मंगलवार को मल्टी के ही सेकंड फ्लोर में दादी के साथ बड़े पापा के घर आई थी. इसी दौरान वह दादी से किताब लेने का कहकर नीचे अपने फ्लैट में लौटी. तब उसके माता-पिता घर पर नहीं थे. जब बच्ची नहीं लौटी तो दादी ने तलाश शुरू की, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी.
यह भी पढ़ें : MP News: मक्सी में दो समूहों में झड़प 1 की मौत, 7 घायल, CM मोहन यादव ने उज्जैन कमिश्नर और IG से की बात
यह भी पढ़ें : Fire NOC: ग्वालियर के इन नर्सिंग होम्स और हॉस्पिटल्स में हो रही घनघोर लापरवाही, अब एक्शन की तैयारी
यह भी पढ़ें : Millet Farming: 3 साल में दोगुना हुआ श्रीअन्न का रकबा, CM मोहन ने PM और किसानों को दी बधाई
यह भी पढ़ें : RIC से पहले सागर में बुंदेलखंड हैकाथॉन, मिलेंगे कई पुरस्कार, CM ने कहा निवेश से होगा विकास