
MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के सीधी जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला ने आपसी विवाद के चलते दूसरी महिला पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी. घटना मझौली थाना क्षेत्र के ग्राम सरैहा की है, जहां 62 साल की मालती कोरी पर 29 साल सविता वैगा ने हमला किया. शुरुआती जानकारी के अनुसार, मालती कोरी सुबह शौच के लिए जंगल गई थी. इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठी सविता वैगा ने कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मार डाला और मौके से फरार हो गई.
परिजनों को जंगल में मिला शव
जब मालती घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने तलाश शुरू की. कुछ देर बाद उन्हें जंगल में उसका शव मिला. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.
ये भी पढ़ें :
• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई
• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे
पुलिस ने आरोपी महिला को पकड़ा
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी दीपक सिंह बाघेल और SDOP रोशनी सिंह ठाकुर मौके पर पहुंचे. आरोपी महिला को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें :
• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद
• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार