विज्ञापन

डांस क्लास में कैटरर से हुआ प्यार, पांच साल बाद हुई शादी... अब पति-पत्नी को सता रहा ये डर

Gwalior News: ग्वालियर में एक कपल ने प्रेम विवाह किया था, लेकिन अब उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. दोनों ने पुलिस सुरक्षा की मांग की है.

डांस क्लास में कैटरर से हुआ प्यार, पांच साल बाद हुई शादी... अब पति-पत्नी को सता रहा ये डर
नवयुगल ने एसपी ऑफिस में लगाई गुहार

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लव मैरिज करने वाले एक कपल को जान का डर सता रहा है. उपनगर मुरार में रहने वाली नवविवाहता और उसका पति अपनी जान की सुरक्षा की मांग को लेकर एसपी की जनसुनवाई में पहुंचे. दोनों ने दिल्ली जाकर लव मैरिज की है लेकिन अब परिजन इस अलग-अलग जातियों में हुए विवाह से नाखुश होकर उनकी जान के दुश्मन बने हुए हैँ. 
दरअसल, हिमांशी राजपूत और मनजीत सिंह धानुक पिछले 5 साल से संपर्क में थे. मनजीत सिंह केटरर हैं और वह शादी आदि समारोहों मे खाना बनाने का ठेका लेता है. वह हिमांशी राजपूत से 5 साल से संपर्क में है. मंजीत डांस क्लासेस में भी काम करता था जबकि हिमांशी वहां डांस सीखने आती थी. वही दोनों की आंखें चार हुई फिर पांच साल तक डेटिंग करने के बाद दोनों ने दिल्ली जाकर आर्यसमाज मंदिर मे शादी कर ली. फिर कोर्ट मैरिज की.

घर वाले हैं नाराज 

एसपी ऑफिस पहुंचे इस नवयुगल का कहना है कि उनके संबंध को लेकर घर वाले नाखुश हैं और वह उन्हें खत्म कर सकते हैं. इसलिए लड़की और उसके पति ने अपने परिजनों से सुरक्षा की मांग को लेकर एसपी से गुहार लगाई है.

क्या बोली पुलिस? 

पुलिस का कहना है कि हिमांशी की गुमशुदगी मुरार थाने में दर्ज है. पुलिस अफसरों ने नवयुगल को मुरार थाने भेजा है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के परिजनों को बुलाकर उन्हें समझाइश दी जाएगी. लड़की बालिग है इसलिए वह स्वेच्छा से अपने माता-पिता या पति के साथ जा सकती है. दोनों ने ही 24 मार्च को दिल्ली कोर्ट में शादी की है. इसके दस्तावेज भी उन्होंने पुलिस अफसर को दिखाये हैं. पुलिस ने कुछ दिनों के लिए एहतियात के तौर पर दोनों को सुरक्षा देने का भी वादा किया है. 

ये भी पढ़ें-Husband Murder: धान बेचकर जुटाए पैसों से शराब पी गया पति, डंडे से पीट-पीटकर पत्नी ने ले ली जान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close