NCC Convocation Parade: स्कूल और कॉलेज में सैन्य शिक्षा और राष्ट्रप्रेम की भावना जगाने के मकसद से शुरू की गई एनसीसी (National Cadet Core) अब देश की सुरक्षा के मामले में एक बड़ी भूमिका की तैयारी में जुटी है. NCC कैडेट्स को देश की सीमा वाले इलाकों (Border Area) में तैनाती के लिए तैयार किया जा रहा है. एनसीसी के विस्तार पर व्यापक काम शुरू हुआ है और इससे युवाओं को आकर्षित करने के लिए कैडेट्स को अनेक लाभ देने की शुरुआत की गई है. NCC को अग्निवीर भर्ती (Agniveer Recruitment) से भी जोड़ा गया है. यह बात एनसीसी के मेजर जनरल मनजीत सिंह मोखा (NCC Major General Manjit Singh Mokha) ने ग्वालियर (Gwalior) में दी है. इसके साथ ही उन्होंने ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) ग्वालियर में आयोजित दीक्षांत परेड (Convocation Parade) में हिस्सा लेने वाले श्रेष्ठ अफसरों (Best Officers) को मेडल भी प्रदान किये.
देश भर के जूनियर अफसरों ने यहां की है कठिन ट्रेनिंग
नेशनल कैडेट कोर (NCC) की देश की इकलौती ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) ग्वालियर में स्थित है. इसमें देश के अलग-अलग राज्यों के स्कूल में एनसीसी के जूनियर डिवीजन के टीचर कई दिनों से यहां कठिन ट्रेनिंग कर रहे थे. यह लोग पहले फौज में सीटीओ बने और उसके बाद यहां एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर (Associate NCC Officer) बनने की ट्रेनिंग लेने पहुंचे.
यह भी पढ़ें: NDTV Interview: एमपी में नहीं थम रहा कांग्रेसियों के नाराज होने का सिलसिला, अब सीनियर MLA ने निकाला गुस्सा
NCC में वैकेंसी को लेकर यह कहा
मेजर जनरल मोखा ने बताया कि एनसीसी ने हाल ही में व्यापक कदम उठाए हैं. हमारा जो विस्तार प्रोग्राम चल रहा है और खासतौर पर बॉर्डर एरिया एक्सपेंशन प्रोग्राम जो है वह बहुत महत्वपूर्ण है. सीमावर्ती इलाकों में दस सालों में तीन चरणों में यह क्रियान्वित होगा. इसके तहत आबादी के हिसाब से हर सीमावर्ती राज्य में वैकेंसी देकर विस्तार किया जाएगा. इससे एनसीसी की वैकेंसी बहुत बढ़ेंगी.
अग्निवीर भर्ती में मिलते हैं फायदे
मोखा ने बताया कि अगर कैडेट्स अग्निवीर योजना (Agniveer Scheme) के तहत भर्ती होना चाहते हैं, तो उनको अलग-अलग तरह से लाभ मिलता है. A, B, C सर्टिफिकेट के अलग-अलग नम्बर अग्निवीर भर्ती परीक्षा में दिए जाते हैं. इससे उन्हें भर्ती में लाभ मिलता है. जो भर्ती परीक्षा होती है, उसमें कुल नम्बरों में से इन नम्बरों का फायदा मिलता है.
यह भी पढ़ें :
** MA स्टूडेंट के पास पहुंचा ₹46 करोड़ का इनकम टैक्स नोटिस, पढाई छोड़कर अब दफ्तरों के लगा रहा है चक्कर