विज्ञापन

जशपुर के खुले आसमान में उड़ना सीख रहे NCC के कैडेट्स, हवाई जहाज को उड़ाने से लेकर लैंड करने की समझ रहे बारीकियां

Chhattisgarh Hindi News: एनसीसी सीनियर डिवीजन के कैडेट्स जशपुर एयरपोर्ट पर 3 सीजी एयर स्क्वाड्रन रायपुर के बैनर तले टू सीटर एयरक्राफ्ट को उड़ाने की ट्रेनिंग ले रहे हैं. विंग कमांडर वीके साहू ने बताया कि एयर फोर्स और एविएशन के क्षेत्र में करियर के रूप में इसे चुनने वाले युवाओं के लिए यह प्रशिक्षण बेहद कारगर है.

जशपुर के खुले आसमान में उड़ना सीख रहे NCC के कैडेट्स, हवाई जहाज को उड़ाने से लेकर लैंड करने की समझ रहे बारीकियां

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में 3 सीजी एयर स्क्वाड्रन रायपुर (3 CG Air Squadron Raipur) के बैनर तले युवा खुले आसमान में उड़ना सीख रहे हैं. एयर एनसीसी द्वारा 2 सीटर माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट (Micro Light Aircraft) के जरिए जशपुर के आगडीह हवाई पट्टी पर एनसीसी सीनियर डिवीजन के कैडेट्स (लड़के और लड़कियां) शामिल हैं. इन्हें छोटे हवाई जहाज से उड़ान भरने और रनवे पर लैंड करने से लेकर, विमान के कॉकपिट से लेकर हर हिस्से और विमान के नियंत्रण को लेकर सभी बेसिक जानकारी दी जा रही है. देखिए एक रिपोर्ट...

जशपुर के आगडीह हवाई अड्डे (Agadih Airport Jashpur) पहुंचकर एनसीसी के एयर विंग के कैडेट्स (NCC Air Wing Cadets) इस पूरे प्रशिक्षण अभियान की 10 सदस्यीय तकनीकी टीम के सदस्यों और विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दे रहे 2007 बैच के विंग कमांडर वीके साहू से विस्तृत चर्चा की. उन्होंने बताया कि इस महीने के 7 तारीख से संचालित की जा रही इस प्रशिक्षण में फिलहाल 35 प्रशिक्षु कैडेट्स हिस्सा ले रहे हैं और इस माह के अंत तक 100 कैडेट्स को इस विमान के उड़ान और नियंत्रण का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

Latest and Breaking News on NDTV

करियर के लिए मील का पत्थर

विंग कमांडर वीके साहू ने बताया कि एयर फोर्स और एविएशन के क्षेत्र में करियर के रूप में इसे चुनने वाले युवाओं के लिए यह प्रशिक्षण बेहद कारगर है. उन्होंने बताया कि वो खुद बसना क्षेत्र के लाखौली के निवासी हैं और सबसे पहले उन्होंने भी एनसीसी कैडेट्स के रूप में उड़ान भरी थी, जो आगे चलकर उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ.

Latest and Breaking News on NDTV

एयरफोर्स या एविएशन क्षेत्र के लिए युवाओं को सहायक

एक कैडेट्स के लिए एयरफोर्स या एविएशन क्षेत्र में जाने वाले युवा के लिए यह प्रशिक्षण फ्लाइंग स्कूल में प्रवेश के लिए सहायक सिद्ध होता है. उन्होंने अताया कि रायपुर के माना एयरपोर्ट पर उड़ान के सीमित अवसर के कारण इस ट्रेनिंग को जशपुर शिफ्ट किया गया है. इस पूरे प्रशिक्षण अभियान के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, प्रदेश के शिक्षा सचिव और कलेक्टर जशपुर रोहित व्यास का आभार प्रकट किया, जिनके प्रयासों से जशपुर हवाई पट्टी पर चिकित्सा स्टाफ  के साथ एंबुलेंस और फायर फाईटिंग दस्ते के साथ तमाम तरह की सुरक्षा और व्यवस्थाएं यहां की गई है.

Latest and Breaking News on NDTV

पहले रायपुर के एयरपोर्ट पर हो रही थी ट्रेनिंग

रायपुर के माना स्थित स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे (Swami Vivekananda Airport) पर इस प्रशिक्षण का संचालन किया जा रहा था, लेकिन माना एयरपोर्ट (Mana Airport) में एयर ट्रैफिक के दबाव और उसके बीच 100 कैडेट्स को एयरक्राफ्ट उड़ान का प्रशिक्षण देने में कई प्रकार की दिक्कतें आ रही थी. इसके बाद इस प्रशिक्षण को प्रदेश के किसी और छोटे हवाई अड्डे या रनवे पर शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया. इसके बाद जशपुर के आगडीह हवाई अड्डे का चयन किया गया, यहां का शांत वातावरण और रनवे इस प्रशिक्षण के लिए बहुत अच्छा साबित हुआ है.

जशपुर के उपर उड़ने का अनुभव अनूठा माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट के उड़ान के प्रशिक्षण में शामिल एयर एनसीसी कैडेट्स वंश कुमार, एसआर साहू, अंजू सिन्हा, बिपाशा परिहार और सिमरन साहू ने बताया कि उन्होंने रायपुर के माना एयरपोर्ट पर भी इससे पहले एयर एनसीसी का प्रशिक्षण लिया है, लेकिन जशपुर की शांत फिजा यहां का एयरनॉट, एनवायरनमेंट में पायलट के बगल में को पायलट के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त करना एक अनूठा अनुभव है. यहां सुरक्षा और सुविधा के तमाम इंतजाम बेहद संतोषप्रद है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close