विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2024

'50-50 फॉर्मूले' के साथ टिकट बांटेगी कांग्रेस, स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में बनी लोकसभा चुनाव की रणनीति

बैठक में लोकसभा चुनाव की आगामी रणनीति को लेकर गहन मंथन हुआ. इसके साथ ही बैठक के बाद दिग्गज नेताओं ने सभी सदस्य और प्रभारियों से वन टू वन चर्चा भी की.

'50-50 फॉर्मूले' के साथ टिकट बांटेगी कांग्रेस, स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में बनी लोकसभा चुनाव की रणनीति
फाइल फोटो

MP Congress: विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में करारी हार के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस (MP Congress) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) की तैयारियों में जुटी हुई है. ऐसे में कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को दो महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन हुआ. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के साथ लोकसभा प्रभारियों की बैठक भी हुई. बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पटेल और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) मुख्य रूप से शामिल रहे.

यह भी पढ़ें : एक और झटका! कांग्रेस की 'एकता' भी हुईं भाजपाई, बनाई जा सकती हैं जिला पंचायत अध्यक्ष

14-15 टिकट युवाओं को दिए जाएंगे

जानकारी के अनुसार कांग्रेस लोकसभा चुनावों में टिकट वितरण को लेकर 50-50 का फ़ॉर्मूला अपना सकती है. कांग्रेस के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि 14-15 टिकट युवाओं को दिए जा सकते हैं. साथ ही जिन भी वरिष्ठ नेताओं को लेकर पार्टी फैसला लेगी वे चुनाव लड़ेंगे. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में साफ हो चुका है कि कांग्रेस कई वरिष्ठ नेताओं को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में है.

यह भी पढ़ें : 'आडवाणी के मार्गदर्शन से हुआ राम मंदिर मुद्दे का समाधान', CM मोहन यादव ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

प्रभारियों से की गई वन-टू-वन चर्चा

बैठक में लोकसभा चुनाव की आगामी रणनीति को लेकर गहन मंथन हुआ. इसके साथ ही बैठक के बाद दिग्गज नेताओं ने सभी सदस्य और प्रभारियों से वन टू वन चर्चा भी की. चुनावी रणनीति को लेकर सभी प्रभारियों और सदस्यों से चर्चा की गई. वे क्षेत्रीय समीकरण बताते हुए प्रभारियों और नेताओं को रिपोर्ट देंगे. साथ ही बड़े नेताओं के दौरे भी होंगे. 

वरिष्ठ नेताओं के दौरों के साथ-साथ लोकसभा चुनाव के प्रभारी संगठन के लिए रिपोर्ट तैयार करेंगे. इस रिपोर्ट में संभावित नाम और उनकी जीतने की संभावना होगी जिसके बाद केंद्रीय कांग्रेस संगठन इन नामों पर मुहर लगाएगा.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close