विज्ञापन

CM जनकल्याण अभियान के शिविरों में पसरा सन्नाटा ! कांग्रेस ने BJP सरकार को घेरा

Katni : साथ ही पिछड़ा वर्ग स्वरोजगार योजना के कर्मचारी बीरबल साहू ने भी बताया कि उनके स्टॉल पर कोई आवेदन नहीं आया. इसे लेकर कांग्रेस ने मुद्दा उठाया और शिविरों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.

CM जनकल्याण अभियान के शिविरों में पसरा सन्नाटा ! कांग्रेस ने BJP सरकार को घेरा
CM जनकल्याण अभियान के शिविरों में पसरा सन्नाटा ! कांग्रेस ने BJP सरकार को घेरा

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत नगर निगम ने विभिन्न योजनाओं के लिए शिविर का आयोजन किया. लेकिन इन शिविरों में आवेदकों की संख्या बेहद कम रही. कई स्टॉल खाली पड़े नजर आए. जानकारी के अनुसार, लोगों का कहना है कि पहले लगे शिविरों में आए आवेदनों का अब तक समाधान नहीं हुआ है. इसके कारण लोग अब इन शिविरों में आना ही नहीं चाहते कांग्रेस पार्षद मिथलेश जैन ने आरोप लगाया कि यह शिविर सिर्फ औपचारिकता बनकर रह गए हैं. उन्होंने कहा,

❝ गरीबों की पात्रता पर्ची अब तक नहीं बनी है. हजारों आवेदन नगर निगम में बिना समाधान के पड़े हैं. ❞

कर्मचारी भी कर रहे शिकायत

शिविर में मौजूद कर्मचारियों ने भी अपनी परेशानियां बताईं. महिला कर्मचारी ज्योति मिश्रा ने कहा कि आज शिविर में केवल 8 आवेदन आए हैं. पोर्टल 2 महीने पहले 18 दिन के लिए खुला था लेकिन अब पोर्टल बंद है. नए परिवारों के नाम जोड़ना संभव नहीं हो पा रहा है. आदिम जाति कल्याण विभाग की साधना त्रिपाठी ने बताया कि आज हमारे स्टॉल पर कोई आवेदन नहीं आया. लोन से जुड़ी योजनाओं के तहत बैंक लोन स्वीकृत नहीं कर रहे. ये ही कारण है कि योजनाएं अधर में लटकी हुई हैं.

ये भी पढ़ें : 

साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें 

क्या बोली कांग्रेस ?

साथ ही पिछड़ा वर्ग स्वरोजगार योजना के कर्मचारी बीरबल साहू ने भी बताया कि उनके स्टॉल पर कोई आवेदन नहीं आया. इसे लेकर कांग्रेस ने मुद्दा उठाया और शिविरों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि इन शिविरों में योजनाओं का सही अमल नहीं हो रहा है. जनता का भरोसा उठ चुका है.

ये भी पढ़ें :

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close