विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2024

MP Congress: कांग्रेस ने अपने 79 नेताओं को किया निलंबित, 2024 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए लिया फैसला

निष्कासित होने वाले ऐसे नाम हैं जिन्होंने या तो पार्टी बदलकर निर्दलीय चुनाव लड़ा है या फिर संगठन के खिलाफ काम किया है और बागियों के साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुंचाया है.

MP Congress: कांग्रेस ने अपने 79 नेताओं को किया निलंबित, 2024 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए लिया फैसला
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने उठाया बड़ा कदम

Madhya Pradesh News: लोकसभा चुनावों में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, जिसको देखते हुए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस अपनी तैयारियों में जुट गई है. प्रदेश कांग्रेस लगातार अलग- अलग समितियों की बैठक का आयोजन कर रही है. शुक्रवार को भी कांग्रेस की अनुशासन समिति की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ा फ़ैसला लेते हुए कांग्रेस ने अपने 79 नेताओं को पार्टी से निलंबित कर दिया गया.

सौ लोगों को भेजा गया है नोटिस

इसके साथ ही कांग्रेस ने सौ लोगों को नोटिस भी भेजा है और 10 दिन में जवाब मांगा है. पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में तमाम कांग्रेस के विधायक और हारे हुए प्रत्याशियों ने ये मांग उठाई थी कि जिन्होंने विधानसभा चुनाव में पार्टी के साथ गद्दारी की है उन आस्तीन के सांपों को बाहर का रास्ता दिखाया जाए, और अगर ऐसा नहीं होता है तो लोकसभा चुनाव में वह पार्टी के लिए काम नहीं करेंगे, पार्टी को फिर लोकसभा में यही परिणाम देखने को मिलेंगे.

पार्टी किसी भी वक्त जारी कर सकती है आदेश

निष्कासित होने वाले ऐसे नाम हैं जिन्होंने या तो पार्टी बदलकर निर्दलीय चुनाव लड़ा है या फिर संगठन के खिलाफ काम किया है और बागियों के साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुंचाया है. अब इन नेताओं के खिलाफ पार्टी ने कार्रवाई का मन बना लिया है. किसी भी वक्त पार्टी अब इन नेताओं को लेकर आदेश जारी कर सकती है.

ये भी पढ़ें Sidhi News: ये कैसा परीक्षा परिणाम! 1250 में से 900 छात्राएं हुईं फेल... अधिकांश को मिले शून्य नंबर...

10 दिन के बाद दुबारा होगी अनुशासन समिति की बैठक

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने NDTV से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी के संविधान के अनुसार इन पर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही जिनको नोटिस भेजा गया है, 10 दिन के अंदर उनके जवाब पार्टी के सामने रखे जाएंगे और उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.10 दिन बाद अनुशासन समिति की बैठक दोबारा से होगी. 

ये भी पढ़ें Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में रामायण के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी को नहीं मिल रही रहने की जगह, कही यह बात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close