विज्ञापन

Ujjain Crime: मुंह में ठूसा हुआ था कपड़ा, गले में था फांसी का फंदा... उज्जैन में छात्र का शव मिलने से मचा हड़कंप

Ujjain Student News: उज्जैन में एक 11वीं के छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया. ब्रिज के पास छात्र की लाश मिली, जिसके मुंह में कपड़ा ठूसा हुआ था और गले में फांसी का फंदा डला हुआ था. इसको देखकर हत्या की आशंका लगाई जा रही है.

Ujjain Crime: मुंह में ठूसा हुआ था कपड़ा, गले में था फांसी का फंदा... उज्जैन में छात्र का शव मिलने से मचा हड़कंप
उज्जैन में 11वीं के छात्र का नाले के पास मिला शव

Crime News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई. यहां शुक्रवार दोपहर पंड्या खेड़ी ब्रिज के पास 11वीं कक्षा के एक छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया. किशोर के मुंह में ठुसे हुए कपड़े और गले में डले रस्सी के फंदे से उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, पुलिस फिलहाल संदिग्ध मामला मानते हुए इसकी गहराई से जांच कर रही है. बच्चे की पहचान उसके स्कूल के ID Card की मदद से हो पाई.

जांच में ली गई डॉग स्क्वायड की मदद

जांच में ली गई डॉग स्क्वायड की मदद

स्कूल से वापस घर नहीं लौटा छात्र

घटनानुसार, राज एन्क्लेव कॉलोनी निवासी नितिन (17 वर्ष) पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में 11वीं कक्षा का छात्र था. आज सुबह वह स्कूल बैग लेकर एक्टिवा स्कूटी से अपने दोस्त के साथ स्कूल गया था. लेकिन, दोपहर में पाड्याखेड़ी स्थित FCI गोदाम के पीछे जंगल में नाले के पास उसकी लाश मिली. छात्र के गले में मोटी रस्सी और मुंह में रुमाल ठूसा हुआ मिला है. घटना स्थल को देखकर मामला हत्या का प्रतीत होता है, लेकिन पुलिस पुख्ता जांच के बाद निष्कर्ष निकालने की बात कह रही है.

आईडी कार्ड से हुई पहचान 

एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि पाड्याखेड़ी में नाले के पास छात्र के शव की सूचना मिली थी. घटना स्थल पर जाकर जांच की गई, तो वहां स्कूल बैग पास में ही पड़ा था, जिसमें टिफिन, पानी की बोतल और स्कूल का आईडी कार्ड मिला. इससे छात्र की पहचान राज एन्क्लेव निवासी नैतिक पाल के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें :- MP गजब है! पुलिस जनता से तो वसूलती है जुर्माना..पर खुद बिना नंबर प्लेट और बिना फिटनेस के दौड़ा रही गाड़ी

ट्रैकर डॉग से तलाश

छात्र के शव मिलने का पता चलते ही एएसपी नीतेश भार्गव के साथ, सीएसपी सुमित भार्गव, पंवासा टीआई रविन्द्र कटारा, सहित कई अधिकारी, फोरेंसिक और डॉग स्क्वाड की टीम पहुंची. टीम ने मौके का बारीकी से निरीक्षण किया. लेकिन, अब तक पता नहीं चल पाया कि छात्र खुद आया था या उसे कोई लेकर आया था, उसने आत्महत्या की या उसकी हत्या की गई है. 

ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh Sarpanch Murder: पंचायत चुनाव से पहले सरपंच की घर में घुसकर हत्या, नकाबपोश हमलावरों ने रेता गला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close