
Surajkund Fair 2025 News: हरियाणा में आयोजित हो रहे 38वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले (International Surajkund Crafts Fair 2025) का भव्य शुभारंभ 7 फरवरी से हुआ. इसमें इस वर्ष मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) थीम राज्य के रूप में प्रस्तुत किया गया है. मेले का उद्घाटन पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने किया. इस अवसर पर प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश पर्यटन, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व और प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड (MP Tourism Board) के शिव शेखर शुक्ला ने कहा, 'एमपी की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और पारंपरिक शिल्प को वैश्विक मंच प्रदान करने का यह एक बेहतरीन अवसर है. कारीगरों और कलाकारों को प्रदेश की स्थानीय कला को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा.'

एमपी के थीम पर शुरू हुआ सूरजकुंड मेला
प्रदेश की दिखेगी खास धरोहर
मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने मेले में प्रदेश की विशेषताओं को दर्शाते हुए विशेष मंडप स्थापित किया है. यहां पर्यटकों को प्रदेश के प्रमुख ऐतिहासिक, धार्मिक और प्राकृतिक स्थलों की जानकारी दी जा रही है. मंडप को विशेष रूप से पारंपरिक स्थापत्य शैली में डिजाइन किया गया है, जिससे यह मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रतीक बन सके. यहां डिजिटल डिस्प्ले और ऑडियो-विजुअल प्रेजेंटेशन के माध्यम से पर्यटकों को एक समृद्ध अनुभव प्रदान किया जा रहा है.
इन डिजाइनों की मिलेगी साड़ी
सूरजकुंड मेला 7 फरवरी 2025 से 23 फरवरी 2025 तक चलेगा और इसमें एमपी की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोक कला, शिल्प, संगीत और व्यंजन को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया जा रहा है. मंडप में पर्यटकों को राज्य की समृद्ध हस्तशिल्प परंपराओं और लोक संस्कृति का अनुभव प्राप्त होगा. इसमें चंदेरी और महेश्वरी साड़ियों, बाग प्रिंट, गोंड पेंटिंग, ढोकरा शिल्प, अजरक प्रिंट, भीली गुड़िया, लौह शिल्प, कशीदाकारी और खादी उत्पादों का भव्य प्रदर्शन किया गया है.
ये भी पढ़ें :- Tapti Basin Mega Recharge: विश्व की सबसे बड़ी ग्राउंड वाटर रीचार्ज परियोजना, सीएम यादव से जानिए इसकी ABCD
एमपी के लोक नृत्यों का होगा खास प्रदर्शन
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के तहत भगोरिया, गणगौर, मटकी, गुदुमबाजा, करमा, भड़म, बरेदी, बधाई-नौरता और अहिराई जैसे लोक नृत्यों की प्रस्तुतियां दर्शकों को आकर्षित कर रही हैं. यही नहीं, मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से आए शिल्पकार और हथकरघा कारीगर अपने उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं. यह मेला न केवल कारीगरों को अपने शिल्प को प्रस्तुत करने का अवसर देता है. बल्कि, उन्हें ग्राहकों और व्यापारियों से सीधे जुड़ने का भी मौका प्रदान कर रहा है.
ये भी पढ़ें :- लापरवाही या घोटाला? सीधी कन्या कॉलेज की 900 छात्राओं को मिला जीरो नंबर, न्याय के लिए पहुंची कलेक्ट्रेट