Jeet Adani Wedding News: अदाणी समूह (Adani Group) के चेयरमैन, गौतम अदाणी (Gautam Adani) के छोटे बेटे जीत अदाणी और दिवा शाह (Jeet and Diva Weeding) की शादी शुक्रवार को अहमदाबाद में पूरे रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुई. गौतम अदाणी ने खुद शादी संपन्न होने की जानकारी एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी, जिसके साथ उन्होंने फोटो भी शेयर किए. उन्होंने जीत अदाणी और दिवा शाह को बधाई देते हुए कुछ शब्द लिखे.
परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए।
— Gautam Adani (@gautam_adani) February 7, 2025
यह विवाह आज अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ।
यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था, इसलिए हम चाह कर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके,… pic.twitter.com/RKxpE5zUvs
महाकुंभ में बेटे संग हुए थे शामिल
जनवरी महीने में गौतम अदाणी प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले में शामिल हुए थे. इस दौरान उनके साथ उनके छोटे बेटे जीत अदाणी भी गए थे. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए स्पष्ट किया था कि बेटे जीत की शादी "साधारण और पारंपरिक" तरीके से संपन्न होगी. बता दें कि जीत और दिवा ने हर साल 500 डिसेबल्ड महिलाओं की शादी के लिए 10-10 लाख रुपये देकर 'मंगल सेवा' करने का संकल्प लिया है.
ये भी पढ़ें :- सरस्वती पूजन में महिला टीचर ने किया 'नौ लक्खा' पर डांस, वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप
कौन है जीत अदाणी?
गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत अदाणी ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया-स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज से पढ़ाई की है. साल 2019 में वे अदाणी समूह में शामिल हुए. जीत वर्तमान में अदाणी एयरपोर्ट्स व्यवसाय और अदाणी डिजिटल लैब्स का नेतृत्व करते हैं. वहीं, दिवा शाह हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी हैं.
ये भी पढ़ें :- Jeet-Diva Wedding: आज शादी के बंधन में बंधेंगे जीत-दिवा, इस रीति से होगी शादी, जानें कौन-कौन मेहमान करेंगे शिरकत?
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)