विज्ञापन

दंडवत हो कर कलेक्टर से मिलने पहुंचे कांग्रेसी; ऑफिस के गेट पर चढ़े विधायक, जमकर की नारेबाजी

हरदा में Congress Protest के दौरान Timarni MLA ने Collector Office Gherao करते हुए गेट पर चढ़कर Farmers Seven Point Demand उठाई. किसानों ने fertilizer shortage, crop insurance compensation और बिजली-बैंक वसूली रोकने जैसी मांगें रखीं.

दंडवत हो कर कलेक्टर से मिलने पहुंचे कांग्रेसी; ऑफिस के गेट पर चढ़े विधायक, जमकर की नारेबाजी

Congress Protest Harda: हरदा जिले में किसानों की गंभीर समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया. हालत तब और तनावपूर्ण हो गए जब कलेक्टर ने ऑफिस के बाहर आने से मना कर दिया. इसके बाद टिमरनी विधायक खुद गेट पर चढ़ गए और अंदर घुसने की कोशिश की. कई कार्यकर्ता तो दंडवत होकर कलेक्टर से मिलने की मांग करने लगे.

पुलिस और कांग्रेसियों के बीच धक्का-मुक्की

जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती गई, कलेक्ट्रेट परिसर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भर गया. नारेबाजी तेज हुई और हल्की झड़प की स्थिति भी बनी. इसी बीच दोनों कांग्रेस विधायक अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए और “रघुपति राघव राजा राम” का भजन गाने लगे, जिससे माहौल पूरी तरह आंदोलनकारी हो गया.

कलेक्टर से मिलने की जिद पर अड़े कांग्रेसी

तनाव की स्थिति को संभालने के लिए एडीएम पुरुषोत्तम कुमार और एसपी अमित कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और वार्ता करने की कोशिश की. लेकिन कांग्रेस नेताओं ने साफ कहा कि “जब तक कलेक्टर सामने नहीं आएंगे, उठेंगे नहीं.” भीड़ में हरदा विधायक डॉ. आरके दोगने, टिमरनी विधायक अभिजीत शाह और किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे.

किसानों की ‘सात सूत्रीय' मुख्य मांगें

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पिछले चार महीनों से जिले के किसान खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं. मक्का और सोयाबीन की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं, लेकिन न बीमा राशि मिली है न मुआवजा. उन्होंने जिले को प्राकृतिक आपदाग्रस्त घोषित करने और प्रति हेक्टेयर 30 हजार रुपये की राहत देने की मांग रखी.

ये भी पढ़ें- भारतमाला परियोजना घोटाले में बड़ी कार्रवाई, सरकार को करोड़ों का नुकसान पहुंचाने वाले तीन पटवारी गिरफ्तार

बिजली, बैंक वसूली और मंडी व्यवस्था पर विरोध

प्रदर्शनकारियों ने रबी सीजन की बुवाई से पहले बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने और बैंक की वसूली तुरंत रोकने की मांग की. साथ ही मंडियों में किसानों की उपज को समर्थन मूल्य से कम कीमत पर खरीदे जाने का विरोध किया और नकद भुगतान व्यवस्था लागू करने की बात कही.

प्रशासनिक सर्वे और राहत व्यवस्था पर उठे सवाल

कांग्रेस ने जिला प्रशासन द्वारा कराए गए सर्वे को गलत बताते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर पटवारी के माध्यम से क्रॉप कटिंग आधारित सर्वे की मांग की. उन्होंने कहा कि सैटेलाइट सर्वे में भारी विसंगतियां हैं, जिसके कारण किसानों को मिलने वाला लाभ रुक रहा है.

ये भी पढ़ें- कर्ज तले दबा अन्नदाता! श्योपुर में किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, फसल बर्बाद होने से था परेशान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close