विज्ञापन

कर्ज तले दबा अन्नदाता! श्योपुर में किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, फसल बर्बाद होने से था परेशान

श्योपुर जिले में किसान कैलाश मीणा ने फसल बर्बादी और debt burden के कारण खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस Sheopur farmer suicide के बाद कांग्रेस ने सरकार से 50 लाख compensation और KCC loan waiver की मांग की.

कर्ज तले दबा अन्नदाता! श्योपुर में किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, फसल बर्बाद होने से था परेशान

Kisan suicide Madhya Pradesh: श्योपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के सिरसोद गांव में बुधवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई. 55 वर्षीय किसान कैलाश मीणा ने अपने ही खेत में पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. किसान का शव सबसे पहले पास के खेत में काम कर रहे एक ग्रामीण की नजर में आया, जिसने तुरंत इसकी सूचना परिजनों को दी.

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और किसान का शव फंदे से उतरवाकर अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने पहुंचते ही उसे मृत घोषित कर दिया. कैलाश मीणा लंबे समय से फसल बर्बादी और बढ़ते कर्ज के दबाव में चल रहे थे, जिसके चलते वे मानसिक तनाव में थे.

पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा

घटना की जानकारी मिलते ही मानपुर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए श्योपुर जिला अस्पताल भेजा. मामले की गंभीरता को देखते हुए SDM गगन सिंह मीणा, ASP और SDOP सहित प्रशासन के कई अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया.

कांग्रेस नेता का सरकार पर निशाना

किसान की मौत की खबर पर कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल सहित कई कांग्रेस नेता भी जिला अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की मांग की. साथ ही बिजली बिल और KCC कर्ज माफ करने की भी जोरदार मांग उठाई.

ये भी पढ़ें- MP News: मध्य प्रदेश पर कर्ज को लेकर पूर्व CM कमलनाथ ने खोला मोर्चा, जानिए कांग्रेस नेता ने क्या कुछ कहा?

धरना और जाम की स्थिति

सरकारी सहायता की स्पष्ट घोषणा न होने पर कांग्रेस विधायकों, नेताओं और ग्रामीणों ने जेनी गांव में एम्बुलेंस के सामने धरना दे दिया और सड़क पर जाम लगा दिया. मृतक किसान का शव भी घटनास्थल पर ही रखकर विरोध जारी रहा. करीब 8 घंटे तक धरना जारी रहा, जिसके बाद प्रशासन लगातार ग्रामीणों को आश्वासन देकर स्थिति संभालने की कोशिश में लगा रहा.

ये भी पढ़ें- 10 साल की बेटी से नशेड़ी पिता ने की हैवानियत, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close