विज्ञापन

बैतूल में कोल माफिया ने नदी के अंदर खदान तक बना दी सुरंग, पोल खुली तो प्रशासन रह गया दंग

मामला घोड़ाडोंगरी तहसील के डूलारा गांव का है, जहां कोयला माफियाओं ने तवा नदी पर कोयले का अवैध उत्खनन एक बार फिर बड़े पैमाने पर शुरू हो गया है. कोल माफिया ने बारिश रुकते ही नदी में सुरंग बनाकर कोयला निकलना शुरू कर दिया.

बैतूल में कोल माफिया ने नदी के अंदर खदान तक बना दी सुरंग, पोल खुली तो प्रशासन रह गया दंग

Illegal Coal Mining: मध्य प्रदेश में कोयला माफिया कितने हाईटेक हैं, इसकी बानगी नर्मदापुरम जिले के बैतूल में दिखा, जहां कोयला माफियाओं ने खदान से कोयला चुराने के लिए तवा नदी में खदान तक सुरंग खोद डाली और अवैध खनन कर कोयला चुराने लगे. मा्मले का खुलासा होते ही हड़कंप मच गया, हरकत में आई सुरंग को बंद कराया गया.

मामला घोड़ाडोंगरी तहसील के डूलारा गांव का है, जहां कोयला माफियाओं ने तवा नदी पर कोयले का अवैध उत्खनन एक बार फिर बड़े पैमाने पर शुरू हो गया है. कोल माफिया ने बारिश रुकते ही नदी में सुरंग बनाकर कोयला निकलना शुरू कर दिया.

कोल माफिया का वाहन और मशीन समेत फरार होने में सफल हो गए

रिपोर्ट के मुताबिक कोयले के अवैध खनन की जानकारी लगते ही कलेक्टर ने मौके पर एक दल भिजवाया था, जहां दल ने नदी में सुरंग बनाकर कोयला निकालते पाया. हालांकि भनक लगते ही मौके से कोल माफिया का वाहन और मशीन समेत फरार होने में सफल हो गए. खनिज विभाग अब तवा नदी में बनाए गए सुरंग को बंद करने की कार्रवाई कर रहा है.

बीते वर्ष भी सुरंग के जरिए कोयला निकालते पकड़े गए थे माफिया

गौरतलब है डूलारा गांव की तवा नदी में बड़े पैमाने पर अवैध कोयला निकाला जाता है. बीते वर्ष भी खनिज विभाग ने इसी जगह पर कोयले के अवैध खनन को रोका था और नदी में कोयला निकालने बनाई गई बड़ी-बड़ी सुरंग को बंद किया था, लेकिन कोल माफिया फिर एक बार सक्रिय हो गया है और नदी में सुरंग बनाकर कोयला निकालने का काम शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें-जिंदा इंसान में तांत्रिक ने प्रवेश कराया 'डायन', गांव के बाहर छोड़ आया ! बैतूल में गजब का अंधविश्वास

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close