विज्ञापन

जिंदा इंसान में तांत्रिक ने प्रवेश कराया 'डायन', गांव के बाहर छोड़ आया ! बैतूल में गजब का अंधविश्वास

Viral Video of Tantrik: वीडियो जिले के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के बाजारढाना का है, जहां गांव में डायन के रोने की शिकायत के बाद बुलाए गए तांत्रिक ने उसे भगाने के लिए अजीबोगरीब अनुष्ठान किया. दावा है कि तांत्रिक ने एक युवक के शरीर में डायन को कैद किया और फिर उसे गांव के बाहर भेज दिया.

जिंदा इंसान में तांत्रिक ने प्रवेश कराया 'डायन', गांव के बाहर छोड़ आया ! बैतूल में गजब का अंधविश्वास
तांत्रिक क्रिया का वायरल वीडियो

Witch Hunter Video: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक जिंदा इंसान में डायन प्रवेश करवाकर तांत्रिक क्रिया करने का वीडियो वायरल हो रहा है. 21वीं सदी में वायरल हो रहे वीडियो को अंधविश्वास की पराकाष्ठा ही कहेंगे, जिसमें तांत्रिक पेड़ से बंधे युवक के शरीर में डायन को प्रवेश कराने का दावा कर रहा है.

वीडियो जिले के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के बाजारढाना का है, जहां गांव में डायन के रोने की शिकायत के बाद बुलाए गए तांत्रिक ने उसे भगाने के लिए अजीबोगरीब अनुष्ठान किया. दावा है कि तांत्रिक ने एक युवक के शरीर में डायन को कैद किया और फिर उसे गांव के बाहर भेज दिया.

यहां शख्स सरेआम चला रहा था फर्जी कोर्ट, जज बनकर पारित कर दिए अरबों की जमीन के ऑर्डर...

15 दिनों से गांव में डायन के रोने की शिकायत के बाद बुलाया गया तांत्रिक

दरअसल ग्रामीणों को 15 दिन से कथित तौर पर डायन के रोने की आवाज आ रही थी. ग्रामीण काफी दिनों से डायन की खोज में थे. सोमवार को  एक ग्रामीण ने डायन को देखने तक का दावा किया है. ग्रामीणों ने समस्या निदान के लिए एक तांत्रिक ने बुलाया, तो तांत्रिक ने सलाह देते हुए कहा कि डायन का इंसानी शरीर में प्रवेश करवाना पड़ेगा.

डायन को पकड़ने के लिए उसे जिंदा इंसान में कैद करना जरूरी बताया

ग्रामीणों द्वारा सुझाए गए तांत्रिक अनुष्ठान की मिली स्वीकृति मिल गई. तांत्रिक का कहना था कि डायन को पकड़ने के लिए उसे किसी इंसान में कैद करना जरूरी है और अनुष्ठान के बाद उसे गांव से दूर कहीं छोड़ दिया जाएगा. तांत्रिक के कहने पर ग्रामीणों ने एक युवक को इस काम के लिए तैयार किया और उसे पेड़ से बांध दिया गया.

कथित तौर पर तांत्रिक ने डायन को युवक के शरीर में प्रवेश करवाया

तांत्रिक ने अनुष्ठान के लिए कथित तौर पर तांत्रिक ने डायन को युवक के शरीर में प्रवेश करवाया. वीडियो में तांत्रिक को डायन से उसका नाम पता पूछते हुए देखा जा सकता है. ग्रामीणों का दावा है कि अनुष्ठान के बाद डायन अब उनके गांव से दूर जा चुकी है. पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि इस तरह की चीजों का कोई वैज्ञानिक आधार अब तक साबित नहीं हुआ है. न ही गांव वालों ने ही इसकी कोई वैज्ञानिक पुष्टि कराई है. 

ये भी पढ़ें-Cheeta Mobile Bike: चौकी के बाहर से 'चीता' चुरा ले गया चोर, हक्की-बक्की जबलपुर पुलिस 10 दिनों तक साधे रही चुप्पी

डिस्कलेमर: आज के वैज्ञानिक युग में डायन और भूत-पिशाच जैसी चीजों पर विश्वास करना कहीं से सही नहीं है. ऐसी चीजों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं होता. NDTV भी ऐसी चीजों को बढ़ावा नहीं देता. खबर को प्रकाशित करने के पीछे उद्देश्य सिर्फ लोगों को जागरुक करना है. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close