विज्ञापन
Story ProgressBack

"प्रियंका गांधी मनोरंजन के लिए आती हैं मध्य प्रदेश", वोट डालने से पहले बोले CM शिवराज

मतदान के लिए जाने से पहले शिवराज सिंह ने कांग्रेस और प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा इन लोगों ने चुनाव का मजाक बना दिया. ये लोकतंत्र का अपमान है, जनता का अपमान है.

Read Time: 4 min
फाइल फोटो

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान फिल्मी चरित्रों से उनकी तुलना करने पर निशाना साधा है. उन्होंने प्रियंका गांधी की आलोचना करते हुए शुक्रवार को कहा कि वह मध्य प्रदेश में मनोरंजन (Entertainment) के लिए और लोकतंत्र (Democracy) व लोगों का अपमान करने के लिए आती हैं.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) में मतदान के लिए जाने से पहले चौहान ने सीहोर जिले के जैत में अपने पैतृक आवास पर पीटीआई-भाषा से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा, "कांग्रेस तो गंभीर है ही नहीं. मैं प्रियंका गांधी से सवाल करना चाहता हूं कि क्या फिल्मों में एक्टिंग करना यहां मुद्दा है? क्या जय और वीरू चुनाव का मुद्दा है? क्या मोदी जी के नाम पर फिल्म बन जाए ये मुद्दा है? अरे मजाक बना दिया चुनाव का. ये लोकतंत्र का अपमान है, जनता का अपमान है.''

चौहान ने चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका की टिप्पणियों का जिक्र करते हुए कहा, "वो गंभीर है ही नहीं. वो चुनाव को, लोकतंत्र को, जनता को मनोरंजन समझती हैं, इसलिए मनोरंजन करने आईं हैं. ये तो उनकी सोच का घटियापन है. गंभीर मुद्दों पर बात करो ना. मुख्यमंत्री एक्टिंग करने जाएं, इस पर चुनाव लड़ोगे क्या?''

प्रियंका ने शिवराज को कहा था अभिनेता

बता दें कि दतिया विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका ने शिवराज सिंह चौहान पर कटाक्ष करते हुए उन्हें विश्व प्रसिद्ध अभिनेता करार दिया था. उन्होंने कहा था कि वह बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को मात दे सकते हैं. लेकिन जब भी कोई काम के बारे में बात करता है तो वह असरानी (कॉमेडियन) की तरह व्यवहार करने लगते हैं.

प्रियंका ने यह भी आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री मोदी इस बात को दोहराते रहते हैं कि "विपक्ष ने मुझे इतनी गालियां दीं.'' क्या आपने सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' देखी है, जिसमें वह शुरू से आखिर तक रोते रहे थे? प्रियंका ने चुटकी लेते हुए कहा था, ''मैं कहती हूं, आइए मोदी जी पर भी इसी नाम से एक फिल्म बनाएं.''

इसके साथ ही शिवराज सिंह ने युवाओं के बेहतर भविष्य, समाज के कल्याण और प्रदेश की प्रगति के लिए मतदान करने की अपील की. कांग्रेस ने शिवराज सिंह को टक्कर देने के लिए बुधनी सीट से टीवी अभिनेता विक्रम मस्ताल को मैदान में उतारा है. राज्य की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह सात बजे मतदान चल रहा है.

कांग्रेस हार को भांपकर बौखला गई है

बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कथित हमलों के बारे में पूछे गए सवाल पर शिवराज ने कहा कि वे (कांग्रेस नेता) हार को भांपकर बौखला गए हैं. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं और उनके घरों पर हमला करने की कोशिश की. उन्होंने आरोप लगाया, "वे दारू और बकरियां बांट रहे हैं और हम पर आरोप लगा रहे हैं. शिवराज सिंह ने कहा, "वो (कांग्रेस नेता) जानते हैं कि वो हार रहे हैं. इसलिए हार की भूमिका बनाना उन्होंने शुरू कर दिया है.''

ये भी पढ़ें - नरोत्तम मिश्रा बोले, 'BJP के अलावा कोई जीता तो पाकिस्तान में मनेगा जश्न', भड़के दिग्विजय सिंह

ये भी पढ़ें - मैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद... Gwalior में वोट डालने के बाद क्या बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close