मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य में निवेश लाने के लिए कमर कस ली है. इसी क्रम में सीएम मोहन यादव का अगला पढ़ाव देश के सिलिकॉन वैली में होने जा रहा है. बेंगलुरू में सीएम मोहन यादव 7-8 अगस्त, 2024 को इंटरेक्टिव सेशन में उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे.
CM मोहन यादव ने राज्य में निवेश लाने के लिए कसी कमर
दरअसल, GIS-25 में आईटी सेक्टर में उद्योगपतियों को निवेश के लिए आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव 7-8 अगस्त को बेंगलुरू जाएंगे, जहां इंटरेक्टिव सेशन में उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे. बता दें कि बेंगलुरू विप्रो, टीसीएस, आईबीएम, इंफोसिस, जैसी कई बड़ी आईटी कंपनियों का हब है.
IT सेक्टर में निवेश के लिए मोहन सरकार का अहम कदम
इंटरेक्टिव सेशन में उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे सीएम मोहन यादव
7 अगस्त को उद्योगपती मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ जुड़कर संभावित सहयोग पर चर्चा करेंगे. बता दें कि इस सत्र में औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग/ एमपीएसईडीसी द्वारा मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा. वहीं 8 अगस्त को इंटरेक्टिव सत्र में फिल्म 'एडवांटेज मध्य प्रदेश' दिखाई जाएगी, जिससे उद्योगपतियों को राज्य में अपने उद्योग स्थापित करने के लिए निवेश की सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी.
उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन बैठक करेंगे मोहन यादव
इस सत्र में सीएम मोहन यादव वन-टू-वन बैठक, साथ ही वैश्विक क्षमता केंद्रों, आईटी और परिधान क्षेत्रों के साथ राउंड टेबल पर चर्चा करेंगे.
बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश में निवेश लाने के लिए लगातार उद्योगपतियों के साथ चर्चा कर रहे हैं. हालांकि सिलिकॉन वैली में आयोजित इस सत्र का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश के प्रचुर संसाधनों, कुशल कार्यबल और अनुकूल औद्योगिक वातावरण से देश के प्रमुख औद्योगिक संस्थानों को अवगत कराकर प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित कर प्रदेश को देश का अग्रणी निवेश स्थल बनाना है.