
CM Mohan Yadav visit Ashoknagar: शनिवार, 20 सितंबर को मुख्यमंत्री मोहन यादव अशोकनगर के पिपरई तहसील के रुसल्ला गांव पहुंचेंगे. इस मौके पर सीएम मोहन यादव गुना के पूर्व सांसद केपी यादव के पिता रघुवीर सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. साथ ही सभा को संबोधित करेंगे.
रघुवीर सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे CM मोहन
सीएम मोहन यादव दोपहर एक बजे रुसल्ला गांव पहुंचेंगे. सीएम मोहन यादव के अशोकनगर दौरा को लेकर जिला प्रशासन कई दिनों से तैयारियों में जुटा था और अब तैयारियां पूरी कर ली है. अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व सांसद डॉ. के. पी. यादव के स्वर्गीय पिता रघुवीर सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. प्रतिमा अनावरण समारोह के माध्यम से सीएम क्षेत्रीय जननायकों के योगदान को सम्मानित करने का संदेश भी देंगे.
दोपहर 1 बजे रुसल्ला गांव पहुंचेंगे सीएम मोहन
सीएम के निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री दोपहर 12:20 बजे भोपाल स्थित स्टेट हैंगर से रवाना होंगे. वहीं दोपहर दोपहर 1 बजे अशोकनगर जिले के रुसल्ला गांव पहुंचेंगे.
इस कार्यक्रम को लेकर एक बार फिर भाजपा में गुटबाजी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल, हर बार की तरह इस बार भी पूर्व सांसद डॉ केपी यादव और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया में दूरियां नजर आईं. केपी यादव ने सिंधिया के क्षेत्र में अकेले सीएम मोहन यादव को बुलाकर शक्ति प्रदर्शन किया है. वहीं बीते कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य अशोकनगर जिले के दौरे पर थे. इस दौरान केपी यादव नजर नहीं आये थे. वहीं कुछ दिन बाद केपी यादव ने सीएम को अपने क्षेत्र में बुलाकर एक बार फिर अपने पावर का प्रदर्शन किया है.
केपी यादव उस समय चर्चा में आये थे, जब 2019 में उन्होंने भाजपा के टिकट पर कांग्रेस के उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराया था. हालांकि उसके बाद सिंधिया के भाजपा में आने के बाद लगातार केपी यादव हाशिये पर चले गए और भाजपा ने केपी यादव का टिकिट काटकर ज्योतिरादित्य को गुना से टिकट दे दिया और आज वो केन्द्र में मंत्री है.
वहीं आज तक केपी यादव और सिंधिया में नजदीकियां नजर नहीं आई और यह कार्यक्रम एक बार फिर चर्चा का विषय बना गया. कहा जा रहा है कि पूर्व सांसद केपी यादव ने संगठन और सत्ता में उनकी पकड़ का एहसास जनता को कराया है.