
Action in Indore Truck Accident: इंदौर ट्रक हादसे में लापरवाह अफसरों पर गाज गिरी है. इंदौर डीसीपी अरविंद तिवारी (DCP Arvind Tiwari) को हटाकर भोपाल पुलिस मुख्यालय अटैच किया गया है. सहायक पुलिस आयुक्त सुदेश सिंह (ACP Sudesh Singh suspended) को निलंबित किया गया है. फिलहाल सुदेश सिंह को जिला मुख्यालय में लाइन अटैच करने का निर्देश दिया है. यह आदेश गृह विभाग ने जारी किए हैं. बता दें कि हादसे के बाद इंदौर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हटाने के निर्देश दिए थे.


इंदौर ट्रक हादसे में 2 की मौत
दरअसल, इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के कॉलोनी नगर चौराहे से बड़ा गणपति चौराहे तक अनियंत्रित ट्रक MP09 ZP 4069 ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं इस घटना में करीब 13 लोग घायल हो गए थे. ये घटना 15 सितंबर की रात करीब 8 बजे हुुई थी. बता दें कि करीब 7 किलोमीटर तक ट्रक चालक ने 15 से अधिक वाहनों को अपनी चपेट में लिया था. इस हादसे के दौरान ट्रक में आग भी लग गई थी.
ड्यूटी पर तैनात पुलिस अफसरों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई
इंदौर भीषण ट्रक हादसे के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस उपायुक्त यातयात अरविन्द तिवारी को हटाने का निर्देश दिए. वहीं ड्यूटी पर तैनात ACP सुदेश सिंह, ASI प्रेम सिंह प्रभारी, मरावी प्रभारी सूबेदार चन्द्रेश, निरीक्षक दीपक यादव (सुपर कोरिडोर से एरोड्रम प्रभारी) को निलंबित किया गया था.
ट्रक को रोकने वाले ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल होंगे सम्मानित
इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने पीड़ितों की मदद करने के लिए ऐलान किया था. सीएम ने मृतक के परिजन को चार लाख रुपये की सहायता और घायलों को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था. वहीं घायलों के इलाज का खर्चा सरकार वहन करेगी. साथ ही सीएम मोहन यादव ने कांस्टेबल पंकज यादव और ऑटो रिक्शा चालक अनिल कोठारी को पुरस्कृत करने का ऐलान किया था.
ये भी पढ़े: इंदौर ट्रक हादसे में अफसरों पर गिरी गाज, ट्रैफिक DCP अरविंद को किया PHQ अटैच, ACP सुदेश सिंह निलंबित