विज्ञापन

सिंहस्थ 2028 उज्जैन के लिए 'ग्लोबल' सपना है ! CM ने कहा- किसी को नाराज नहीं करेंगे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दावा किया है कि इतिहास में अब तक के सबसे बड़े सिंहस्थ मेले के आयोजन में सभी लोग साथ दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि उज्जैन को एक ऐसी 'ग्लोबल स्पिरिचुअल सिटी' बनाया जाए जो दुनिया भर में मशहूर हो, पर इस बड़े सपने को पूरा करने के लिए हज़ारों एकड़ ज़मीन की ज़रूरत है.

सिंहस्थ 2028 उज्जैन के लिए 'ग्लोबल' सपना है ! CM ने कहा- किसी को नाराज नहीं करेंगे

Simhastha 2028 Ujjain: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दावा किया है कि इतिहास में अब तक के सबसे बड़े सिंहस्थ मेले के आयोजन में सभी लोग साथ दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि उज्जैन को एक ऐसी 'ग्लोबल स्पिरिचुअल सिटी' बनाया जाए जो दुनिया भर में मशहूर हो, पर इस बड़े सपने को पूरा करने के लिए हज़ारों एकड़ ज़मीन की ज़रूरत है. जिसके मद्देनजर CM ने साफ किया कि वे किसी को नाराज़ नहीं करेंगे और किसानों से बात करके ही विकस का काम आगे बढ़ाएंगे. साल 2028 में होने वाले सिंहस्थ के विकास कार्यों को पूरा करने के दौरान सभी के हितों का ध्यान रखा जाएगा.

इस बार 'अस्थायी' नहीं, 'स्थायी' काम होगा

भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि इस बार का सिंहस्थ पहले जैसा नहीं होगा. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का उदाहरण देते हुए बताया कि उन्होंने प्रयागराज कुंभ के बाद स्थायी निर्माण पर ज़ोर दिया था. क्योंकि स्थायी निर्माण से धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है. डॉ. यादव ने बताया कि 2016 के सिंहस्थ में ₹650 करोड़ खर्च करके 3000 हेक्टेयर ज़मीन पर जो ढाँचे बनाए गए थे, उन्हें बाद में हटा दिया गया था. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. इसी वजह से इस बार 'अस्थायी' नहीं, 'स्थायी' काम होगा.

30 करोड़ श्रद्धालुओं का होगा स्वागत

CM ने बताया कि आने वाले सिंहस्थ में 30 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. इतनी बड़ी संख्या में लोगों के लिए पुख्ता इंतजाम करना बहुत जरूरी है ताकि आंधी, बारिश या किसी भी हालात में कोई दिक्कत न हो. मुख्यमंत्री ने साफ़ किया कि सरकार का फर्ज है कि वो संतों और श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधा दे. इस बार के हमारे आयोजन में आपको ये साफ देखने को मिलेगा. किसानों के हित को सबसे ऊपर रखा जाएगा और उनकी सहमति से ही ज़मीन ली जाएगी.यह आयोजन सिर्फ उज्जैन का नहीं, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश का सम्मान बढ़ाएगा. CM दावे वाकई आशा जगाते हैं लेकिन सवाल ये है कि क्या सरकार वाकई सबका दिल जीत पाएगी और बिना किसी विवाद के इस बड़े प्रोजेक्ट को पूरा कर पाएगी? यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

ये भी पढ़ें: सीहोर में धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी जब्बार के खिलाफ एक्शन, नगर पालिका ने कथित अवैध घर पर चलाया बुलडोजर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close