
सीहोर के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में धर्मांतरण के मुख्य आरोपी जब्बार खान के घर पर नगर पालिका ने सोमवार को अवैध अतिक्रमण हटाया. इससे पहले नगर पालिका ने आरोपी के घर पर 15 दिन का नोटिस चिपकाया था, जिसमें भवन निर्माण की अनुमति दिखाने को कहा था. जब कोई जानकारी नहीं दी गई तो अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान राजस्व और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे थे.

इससे पहले 17 अगस्त को गोविंद मसुरे ने जब्बार खान और ताहिरा खान के खिलाफ धर्मांतरण की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने जांच के बाद दोनों के खिलाफ मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा में मामला दर्ज किया था.

क्या है पूरा मामला
नगर के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में पिछले दिनों धर्मांतरण का मामला सामने आया था धर्मांतरण के आरोपी जब्बार के घर पर नगर पालिका ने नोटिस चिपकाया था. एक दिन में भवन निर्माण की अनुमति बताने को कहा था, फिर पंद्रह दिन का नोटिस जारी किया था और सोमवार को अवैध निर्माण ढहाने की कार्रवाई की. कुछ दिन पहले ही पुलिस ने धर्मांतरण कराने वाले दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
17 अगस्त को सीहोर जिले के बिजौरी निवासी गोविंद मसुरे (43) ने जब्बार खान व ताहिरा खान के खिलाफ धर्मांतरण कराने के संबंध में शिकायत की थी. प्राथमिक जांच में आरोपी जब्बार और उसकी पत्नि ताहिरा खान के खिलाफ आरोप सही मिले और मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला और नगर निरीक्षक सीहोर अभिनंदना शर्मा ने टीम का गठन किया. थाना प्रभारी कोतवाली को टीम ने आरोपी जब्बार की तलाश कर गिरफ्तार किया गया. आरोपी जब्बार पिता जरदार श्यामाप्रसाद मुखर्जी नगर (सीहोर) का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- उपद्रवियों ने फाड़े स्वागत में लगे 80 से अधिक फ्लेक्स, 17 सितंबर को धार जिले का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री