विज्ञापन

New Income Tax Bill 2025: नया इनकम टैक्स बिल संसद में हुआ पेश, FM Nirmala Sitharaman ने इस पर दिया जोर

New Income Tax Bill 2025: Finance Minister Nirmala Sitharaman द्वारा लोकसभा में नया इनकम टैक्स बिल 2025 पेश कर दिया गया है. नए इनकम टैक्स बिल 2025 की एक प्रमुख विशेषता यह है कि इसमें टेक्नोलॉजी से संचालित असेसमेंट पर ध्यान केंद्रित किया गया है. जानिए इसमें क्या कुछ खास है.

New Income Tax Bill 2025: नया इनकम टैक्स बिल संसद में हुआ पेश, FM Nirmala Sitharaman ने इस पर दिया जोर
New Income Tax Bill in Parliament: FM Nirmala Sitharaman नया इनकम टैक्स बिल संसद में प्रस्तुत

New Income Tax Bill 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण FM Nirmala Sitharaman द्वारा गुरुवार को लोकसभा लोकसभा Parliament में नया इनकम टैक्स बिल 2025 (New Income Tax Bill 2025) पेश कर दिया गया है. नए बिल में सरकार ने कानूनों के सरलीकरण पर जोर दिया गया है. नया कानून पुराने इनकम टैक्स एक्ट, 1961 की जगह लेगा, जो कि मौजूदा समय में पुराना पड़ चुका है और बार-बार संशोधनों के कारण काफी पेचीदा हो गया है. नए इनकम टैक्स बिल 2025 में सरकार ने सुधारों और कानून को सरल बनाने पर जोर दिया है.

ये भी है खास

नए इनकम टैक्स बिल 2025 में सेक्शन की संख्या घटाकर 819 से 536 कर दी गई है. इसमें अनावश्यक छूटों को समाप्त कर दिया गया है और साथ ही नए बिल में कुल शब्द संख्या 5 लाख से घटाकर 2.5 लाख कर दी गई है. नए इनकम टैक्स बिल में चीजों को आसान बनाने पर फोकस किया गया है. साथ ही 'असेसमेंट ईयर' को 'टैक्स ईयर' से रिप्लेस किया जाएगा. नया टैक्स कानून एक अप्रैल, 2026 से अमल में लाया जाएगा. लोकसभा में पेश होने के बाद, नए कानून को आगे के विचार-विमर्श के लिए वित्त पर संसदीय स्थायी समिति को भेजा जाएगा.

यह बिल मौजूदा टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं करेगा या दी गई टैक्स छूट को कम करेगा. इसके बजाय नए कानून का लक्ष्य छह दशक पुराने कानून को मौजूदा समय के अनुकूल बनाना है.

इससे भारत का टैक्स बेस मजबूत होगा और लंबे समय में आय स्थिरता में सुधार होगा। यह कानून भारत के टैक्स सिस्टम को ग्लोबल बेस्ट प्रैक्टिस के करीब भी लाता है.

नए इनकम टैक्स बिल 2025 की एक प्रमुख विशेषता यह है कि इसमें टेक्नोलॉजी से संचालित असेसमेंट पर ध्यान केंद्रित किया गया है.

अधिक स्पष्टता सुनिश्चित करने के लिए नए इनकम टैक्स बिल में व्यक्तियों और व्यवसायों के लिए व्याख्या को आसान बनाने के लिए टैक्स प्रावधानों को समझाने के लिए तालिकाएं, उदाहरण और सूत्र भी शामिल किए गए हैं. टैक्स कानूनों को सरल बनाकर नए इनकम टैक्स बिल 2025 में सरकार की कोशिश है कि बिजनेस अपना ध्यान वृद्धि पर लगाए न कि टैक्स प्लानिंग पर. इससे देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें : MahaKumbh 2025: अब तक मन का मैल नहीं धुला! साय सरकार के कुंभ स्नान पर ये क्या बोल गए पूर्व CM भूपेश बघेल

यह भी पढ़ें : UPSC CSE 2025: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए अब क्या होगा?

यह भी पढ़ें : Happy Valentine Day 2025: वैलेंटाइन डे पर PETA इंडिया ने भोपाल में दिए खास गिफ्ट व मैसेज, कहा- वीगन बनें

यह भी पढ़ें : World Radio Day 2025: लोगों को जोड़ने का सशक्त माध्यम है रेडियो, जानिए इसका इतिहास, थीम सब कुछ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close