विज्ञापन

EVM नहीं बैलेट पेपर से होगा छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय, पंचायत का चुनाव

CG Election: उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा है कि इस बार का नगर निकाय चुनाव बैलट पेपर से करवाया जाएगा. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर के नियमों में परिवर्तन हुआ है. साथ ही सरकार की मंशा है कि राज्य में होने वाले बोर्ड एग्जाम से पहले नगर निकाय चुनाव को पूरा कर लिया जाए ताकि किसी तरह से कोई परीक्षा प्रभावित न हो.

EVM नहीं बैलेट पेपर से होगा छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय, पंचायत का चुनाव

CG Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Local Election) में नगरीय निकाय और पंचायत का चुनाव बैलट पेपर (Ballot Paper) से होगा. बोर्ड एग्जाम से पहले होंगे नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव कराए जाएंगे. नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा कि 7 जनवरी के बाद कभी भी आचार संहिता लग सकती है. EVM मशीन की तैयारी में समय लग रहा था, इसलिए बैलट पेपर से चुनाव का निर्णय किया गया है. चुनाव आयोग तैयारी कर रहा है. नियमों में परिवर्तन हुआ है, आरक्षण की प्रक्रिया हो रही है. सरकार की मंशा है कि राज्य में होने वाले बोर्ड एग्जाम से पहले नगर निकाय चुनाव को पूरा कर लिया जाए ताकि किसी तरह से कोई परीक्षा प्रभावित न हो सरकार जल्द से जल्द चुनाव करने प्रतिबद्ध है. मंत्री अरुण साव ने बताया कि आरक्षण की प्रक्रिया और महापौर के लिए 7 तारीख निर्धारित की है. जैसे ही आरक्षण की प्रक्रिया समाप्त होगी, चुनाव आयोग को उसको सूचना भेजी जाएगी.

डिप्टी सीएम ने क्या कुछ कहा?

छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा कि EVM मशीन की तैयारी में समय लग रहा था, जिसको देखते हुए बैलट पेपर से चुनाव का फैसला किया गया है. निकाय चुनाव के लिए चुनाव आयोग तैयारी कर रहा है. साव ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव पर सरकार तैयारी कर रही है. नियमों में बदलाव हुआ है, वहीं आरक्षण की प्रक्रिया चल रही है. छत्तीसगढ़ सरकार जल्द से जल्द चुनाव करने प्रतिबद्ध है. आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्पष्ट है कि चुनाव तारीखों का ऐलान जनवरी में होगा. इधर आरक्षण की तैयारियों के बीच नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि हर तीन महीने में मतदाता सूची बनाने का निर्णय लिया है, जिससे छूटे हुए नाम को जोड़ा जा सके. तेज गति से हम चुनाव की प्रक्रिया में आगे बढ़ रहे हैं. बोर्ड परीक्षा मार्च में शुरू हो रही है. निश्चित रूप से परीक्षाओं से पहले हम चुनाव करा लेंगे, ऐसी हमें पूरी उम्मीद है.

यह भी पढ़ें : ऐसा था पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का सफर, इन उपलब्धियों और सफलताओं के लिए हमेशा किए जाएंगे याद

यह भी पढ़ें : Bal Shakti Puraskar: कोंडागांव की राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी हेमवती नाग को मिला PM राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

यह भी पढ़ें : Salman Khan Birthday: इंदौर से लेकर 'सिकंदर' तक सफर, जानिए सलमान खान से जुड़े रोचक पहलू

यह भी पढ़ें : WHO चीफ इजरायली हमले में बाल-बाल बचे... फ्लाइट पर बैठते वक्त हुई बमबारी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close