विज्ञापन

World Braille Day पर सीएम ने बांटी निःशुल्क ई-साइकिल, कहा- ये देश के सच्चे वीर हैं...

World Braille Day On CM Dr. Mohan Yadav : मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विश्व ब्रेल दिवस (4 जनवरी) के अवसर पर ब्रेल लिपि विकसित करने वाले लुइस ब्रेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनका स्मरण किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समाज-कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों पर ब्रेल लिपि में विकसित पुस्तक का विमोचन किया. 

World Braille Day पर सीएम ने बांटी निःशुल्क ई-साइकिल, कहा- ये देश के सच्चे वीर हैं...
World Braille Day पर सीएम ने बांटी निःशुल्क ई-साइकिल, कहा- ये देश के सच्चे वीर हैं...

MP News in Hindi : विश्व ब्रेल दिवस के अवसर सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिव्यांगजनों का हौसला बढ़ाया है. उन्हें खुशियों का तोहफा दिया है. सीएम ने कहा है कि दिव्यांगजन की सेवा और कल्याण आंतरिक सुख का विषय है. उनकी सेवा से प्राप्त अनुभव और अनुभूति अलौकिक है. दिव्यांगजन के साथ समरसता के व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए समाज में उनके प्रति विद्यमान दृष्टिदोष को दूर करना आवश्यक है. प्रत्येक दिव्यांग व्यक्ति में कोई न कोई प्रतिभा अवश्य होती है, उसे चिन्हित कर निखारने और प्रोत्साहित करने से दिव्यांगजन की ऊर्जा का उपयोग समाज हित में किया जा सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संवेदनशीलता के परिणामस्वरूप ही विकलांग जैसे कटु अनुभूति देने वाले शब्द को बदलकर दिव्यांग का सम्मानजनक संबोधन प्रदान किया गया.

'सामर्थ्य को स्वीकारना और सम्मान देना समाज का दायित्व'

दिव्यांगता का सामना कर रहे व्यक्ति वास्तव में चुनौतियों को स्वीकार करने वाले सच्चे वीर हैं. उनकी सामर्थ्य को स्वीकारना और सम्मान देना समाज का दायित्व है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव अस्थिबाधित दिव्यांगजन को ई-साइकिल वितरित करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल "सक्षम" की पहल पर भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के सहयोग से संचालनालय सामाजिक न्याय विभाग के सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में ई-साइकिल वितरित की.

विश्व ब्रेल दिवस पर किया लुइस ब्रेल का स्मरण

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विश्व ब्रेल दिवस (4 जनवरी) के अवसर पर ब्रेल लिपि विकसित करने वाले लुइस ब्रेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनका स्मरण किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समाज-कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों पर ब्रेल लिपि में विकसित पुस्तक का विमोचन किया.  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंदसौर की कुमारी अनामिका सोलंकी, खंडवा की रजनी दशोरे, झाबुआ की उषा गढ़वा सहित ओम तिवारी, सुखदेव आदि को प्रतीक स्वरूप ई-साइकिल वितरित की. प्रदेश के कुल 47 अस्थिबाधित दिव्यांगजन को ई-साइकिल वितरित की.

ये भी पढ़ें-  कौन है चंदन की नर्सरी का ये 'नरेश', वियतनाम, बांग्लादेश...और पाकिस्तान से आ रहे ऑर्डर

इस रूप में उपयोग में आएगी ई-साइकिल

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ब्रेल लिपि दृष्टिबाधित दिव्यांगजन के लिए यह बड़ी सौगात है. साथ ही कई देशों की सेनाओं द्वारा ब्रेल लिपि का उपयोग रात्रि में संदेशों के आदान-प्रदान के लिए भी किया जाता है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर वितरित की जा रही ई-साइकिल की सराहना की. उन्होंने कहा कि इन साइकिलों का उपयोग घर में व्हीलचेयर के रूप में करने के साथ ही घर के बाहर आने-जाने के लिए ट्राई साइकिल के रूप में भी किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि दिव्यांगता से प्रभावित होने के बाद भी व्यक्तियों ने अपनी क्षमता और सामर्थ्य का उपयोग कर विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं. पौराणिक संदर्भ में अष्टावक्र, महान संगीतज्ञ स्व. रविंद्र जैन तथा धर्म अध्यात्म के क्षेत्र में स्वामी रामभद्राचार्य जी का उदाहरण विशेष रूप से उल्लेखनीय है.

ये भी पढ़ें- पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले में डिप्टी सीएम विजय शर्मा का फुटा गुस्सा, कहा-बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी, कांग्रेस पर जमकर बरसे...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close