Mukesh Chandrakar Murder: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) में पत्रकार मुकेश चंद्राकर (Mukesh Chandrakar) की हत्या के मामले में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा (Vijay Sharma) ने प्रेस कॉनफ्रेंस को संबोधित किया. विजय शर्मा ने कहा, 'चंद्राकर के साथ जो हुआ है, वो भयानक है और दर्दनाक है. उनके साथ बहुत गलत हुआ है.' उन्होंने ये भी कहा कि मामले में कांग्रेस नेता और ठेकेदार सुरेश चंद्रकार मुख्य आरोपी है. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा है कि दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.
सुबह सबसे पहले देखता था बस्तर जंक्शन-विजय शर्मा
विजय शर्मा ने मुकेश चंद्राकर को याद करते हुए कहा, 'मैं सुबह सेविंग करते समय, फ्रेस होते समय, अक्सर बस्तर जक्शन देखता था. मुकेश बहुत अंदर जाकर नक्सल संबंधित खबर लाते थे. उनसे अक्सर चर्चा होती रहती थी. नक्सली क्या चाहते है, कैसे मुख्य धारा से जोड़े जाए, इसपर मुकेश काफी बेहतर तरीके से रिपोर्ट करते थे.
ये भी पढ़ें :- पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले में बड़ा एक्शन, आरोपी सुरेश चंद्राकर के बैंक खाते सीज, SIT गठित
'सुरेश चंद्राकर मुख्य आरोपी'
पत्रकार मुकेश चंद्रकार के मामले में विजय शर्मा ने बताया कि कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर के रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्य सरगना सुरेश चंद्राकर है. बता दें कि मामले में एसआईटी की टीम भी गठित कर दी गई है.
ये भी पढ़ें :- अलविदा मुकेश...निकली अंतिम यात्रा, श्रद्धांजलि देने पहुंचे मंत्री केदार, बोले- बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी