
Chhattisgarh Murder News: छत्तीसगढ़ के धमतरी (Dhamtari) जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी करेली चौकी क्षेत्र के हसदा गांव से एक हत्या का मामला सामने आया है. हसदा गांव की रहने वाली पुष्प लता मारकंडे (28 वर्ष) की चाकू माराकर 65 वर्षीय प्रेमी ने बेरहमी से हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि गांव का ही रहने वाला 65 साल का बुजुर्ग ने हत्या की है. जानकारी के अनुसार, महिला का घर आना-जाना था और महिला उसका हर कार्य करती थी. इसी बीच बुजुर्ग को जवान महिला से प्रेम हो गया.
किसी और से बात करना पसंद नहीं था
घर पर किसी अन्य पुरुष का आना-जाना या बात करना बुजुर्ग को पसंद नहीं आ रहा था. बुजुर्ग व महिला के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद की स्थिति पैदा हुई. बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि 65 साल के बुजुर्ग ने महिला पुष्प लता मारकंडे को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. चाकूबाजी में महिला का छोटा पांच साल का बच्चा भी घायल हुआ है, जिसका इलाज कुरूद के अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें :- Naxal Operation: नारायणपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में हथियार के साथ एक माओवादी गिरफ्तार
जेल में था महिला का पति
जिस महिला की मृत्यु हुई है, वह महिला का पति पिछले एक साल से जेल में है और महिला अकेली रहा करती थी. शनिवार को अचानक एक बुजुर्ग ने उसकी हत्या कर दी. सूचना मिलने पर करेली चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया. आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है और आरोपी से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें :- MP News: सीधी में आफत की बारिश! घरों में घुसा पानी, नाले में तब्दील हुई सड़कें