जबलपुर जिले के सिहोरा और खितौला क्षेत्र में गुरुवार को लगाए गए बंद के बीच उस समय सनसनी फैल गई, जब खितौला थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. बंद के चलते हर चौराहे पर सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद अपराधियों ने वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
घटना वार्ड क्रमांक 17 खितौला की है, जहां धर्मेंद्र सिंह ठाकुर उर्फ चिंटू (42) पिता रणजीत सिंह ठाकुर को दोपहर करीब 01:15 बजे अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गोली सिर पर लगी, जिससे चिंटू की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस बल की तैनाती
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. क्षेत्र में बंद और भारी पुलिस उपस्थिति के बावजूद अपराधियों का कोई सुराग न लगना स्थानीय लोगों में चिंता और आक्रोश पैदा कर रहा है.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं. पुलिस का कहना है कि घटना के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं तथा तकनीकी सहायता की मदद से आरोपियों की पहचान की कोशिश जारी है.
इस वारदात के बाद खितौला और सिहोरा क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- रीवा की शिल्परा नहर से दो शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने शुरू की जांच