विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2025

Big Announcement: मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा ऐलान, ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में लगेंगी 19 नई फैक्ट्रियां

Gwalior-Chambal Area: सीएम मोहन ने ग्वालियर-चंबल क्षेत्र उद्योग की संभावनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि हमने उद्योग और रोजगार वर्ष मनाने का निर्णय लिया है, जिसके तहते ग्वालियर-चम्बल क्षेत्र 19 औद्योगिक फैक्ट्रियां आ रही है. इनमें ग्वालियर में 7, मुरैना 11 औरर भिंड में 1 फैक्टरी स्थापित होंगी.

Big Announcement: मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा ऐलान, ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में लगेंगी 19 नई फैक्ट्रियां
19 Factory Set up announcement in Gwalior-Chambal

Gwalior-Chambal Area:  ग्वालियर जिले के दौरे पर आए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शुक्रवार को ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में 19 नई फैक्ट्रियां स्थापित करने का ऐलान किया. मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव के समय ग्वालियर आया था,उसके बाद रोजगार आने शुरू हो गए है.

सीएम मोहन ने ग्वालियर-चंबल क्षेत्र उद्योग की संभावनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि हमने उद्योग और रोजगार वर्ष मनाने का निर्णय लिया है, जिसके तहते ग्वालियर-चम्बल क्षेत्र 19 औद्योगिक फैक्ट्रियां आ रही है. इनमें ग्वालियर में 7, मुरैना 11 औरर भिंड में 1 फैक्टरी स्थापित होंगी.

22 नक्सली हुए हलाक, सीएम साय बोले, 'क्रूर, निरंकुश नक्सलवाद का अंत निकट, 2026 तक भयमुक्त होगा बस्तर

सीएम बोले, चंबल अंचल में उद्योगों की सौगात से पूरे क्षेत्र का नया इतिहास लिखा जाएगा

मुख्यमंत्री ने कहा, चंबल अंचल में उद्योगों की सौगात से पूरे क्षेत्र का नया इतिहास लिखा जाएगा. यहां नए-नए प्रकार के उद्योगों की भूमि पूजन के सिलसिले जारी रहेगी और औद्योगिक फैक्ट्रियों को लोकार्पण भी जल्द ही होगा. ग्वालियर दौरे पर आए इस दौरान ग्वालियर में पार्षद अनिल सांखला और विधायक प्रीतम सिंह लोधी के निवास पर भी गए.

औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन

गौरतलब है प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री मोहन ने पिछले दिनों देश-विदेश में काफी दौरा किया है. निवेश को बढ़ावा देने के लिए भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का भी आयोजन किया गया था, जिसमें 25,000 से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए और 60 से अधिक देशों से आए 100 से अधिक विदेशी प्रतिनिधियों ने शिरकत किया.

Viral Video: महिला प्राचार्य बोलीं, मैं भी गरीब, लाओ पैसे' कॉलेज के छात्रों ने बना लिया वीडियो

मीडिया से मुखातिब सीएम मोहन ने कहा कि पूरे ग्वालियर-चंबल क्षेत्र ही नहीं, पूरे प्रदेश के अंदर उद्योग और रोजगार के माध्यम से सुदृढ़ीरण बनाना हैं, बेरोजगारों को रोजगार देना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि, खासकर चंबल अंचल में प्रदेश को सशक्त बनाना उनका पहला मकसद है.

अदाणी ग्रुप चेयरमैन गौतम अदाणी ने किया 2 लाख 10 हजार करोड़ के निवेश का ऐलान

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो दिनों तक चले ग्लोबल इन्वेटर्स समिट 2025 में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने मध्य प्रदेश में 2 लाख 10 हजार करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया. अदाणी ग्रुप रीवा और जबलपुर के क्षेत्र में खनिज सेक्टर में निवेश करेगा. इससे लगभग 1 लाख नए रोजगार पैदा होंगे.

ये भी पढ़ें-Happy To Be Fatty: शादी के बाद बढ़ रहा है मोटापा, तो चिल करो!

God of bachelors: रंग पंचमी पर दरबार में उमड़ती है कुंवारों की फौज, महीनों में पूरी हो जाती है शादी की अर्जी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close