विज्ञापन

पुलिस ने लौटाए 401 गुम हुए मोबाइल, हाथों में फोन मिलते ही लोगों के आंखों से छलक पड़े आंसू

MP News: छिंदवाड़ा में पुलिस 401 लोगों के गुम हुए मोबाइल को उन्हें लौटाने में सफल रही. जिसकी कीमत लगभग 65 लाख रुपए से भी ज्यादा की थी. मोबाइल मिलने के बाद लोगों को इतनी खुशी हुई कि उनके आंखों से आंसू छलक पड़े.

पुलिस ने लौटाए 401 गुम हुए मोबाइल, हाथों में फोन मिलते ही लोगों के आंखों से छलक पड़े आंसू
पुलिस को मिले 401 मोबाइल

Lost Mobile Found in MP: अक्सर जब किसी का मोबाइल चोरी हो जाता है या गुम हो जाता है, तो वह ये उम्मीद छोड़ देता है कि उसे मोबाइल वापस मिलेगा. लेकिन, छिंदवाड़ा पुलिस (Chhindwara Police) ने लोगों को उनके गुम हुए मोबाइल (Lost Mobile) वापस करके हैरान कर दिया. छिंदवाड़ा पुलिस ने पिछले कुछ माह में गुम हुए 67 लाख से ज्यादा कीमत के 401 मोबाइल तलाश लिए, जिसे शनिवार को पुलिस लाइन स्थित कंट्रोल रूम (Police Control Room) से उनके असली मालिकों तक पहुंचाया गया. कुछ महिनों में पुलिस को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्राप्त मोबाइल गुमने की शिकायतों पर एक्शन लिया गया. इसके बाद लोगों के आंख भर आए. 

साइबर सेल ने की खास मदद

जिला पुलिस साइबर सेल की टीम द्वारा गुम मोबाईल को तकनीकी सहायता से ट्रेस किया गया, जिसमें विभिन्न कंपनियों के मोबाईल बरामद किए गए. उक्त मोबाइल छिन्दवाड़ा पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एपी सिंह और साइबर सेल की टीम द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मालिकों को सुपुर्द किए गए. बरामद किए गए मोबाईल शासकीय कर्मचारी, शिक्षक, प्राईवेट जॉब, वकील, स्कूल संचालक, व्यापारी, दूध डेयरी, पेट्रोल पंप मालिक, हाट दुकान संचालक, सैल्समेन, दुकानदार, विद्यार्थी, सिक्यूरिटी गार्ड, ऑटो चालक, ड्राइवर, मजदूर, राजमिस्त्री, गृहणी, किसान जैसे अन्य व्यक्तियों के थे. 

ये भी पढ़ें :- कैलाश विजयवर्गीय के करीबी नेता की गोली मारकर हत्या, जानें इंदौर के लॉ एंड ऑर्डर पर क्या बोले नगर विकास मंत्री

चलाया गया खास सर्च ऑपरेशन-एसपी

जिला एसपी मनीष खत्री ने पूरे मामले को लेकर कहा कि जिले भर में जिन लोगों के मोबाइल खोए थे या चोरी हुए थे, उन्हें पुलिस ने खोज निकला और 401 लोगों को उनके फोन वापस कर दिए गए. पुलिस ने एक खास सर्च अभियान चलाकर पूरे जिले और प्रदेश से लोगों के गुम हुए फोन खोज निकाले और उन्हें वापस कर दिए. इसके बाद लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई. 

ये भी पढ़ें :- इंदौर स्वच्छता में नंबर 1, लेकिन यहां हो गई फेल... 1600 करोड़ हुए खर्च लेकिन नतीजा रहा जीरो

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
MP News: एमपीईबी के जूनियर इंजीनियर ले रहा था एक लाख की रिश्वत, भ्रष्टों को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा
पुलिस ने लौटाए 401 गुम हुए मोबाइल, हाथों में फोन मिलते ही लोगों के आंखों से छलक पड़े आंसू
Indian Railways New Advance ticket booking rules know the notification of railways
Next Article
Advance Ticket Booking: समय सीमा को किया गया 6 महीने से 2 महीने, तो लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
Close