)
Chhindwara News: छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले की कृषि उपज मंडी में सोमवार को 9 बजकर 30 मिनट पर मूंग (Moong) की बोली के साथ खरीदी शुरू की गई. दीपावली (Diwali) और चुनाव (Election) के कारण 10 दिनों तक मंडी बंद रहने के बाद सोमवार को किसान अपनी उपज लेकर मंडी पहुंचे. सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुभ मुहूर्त में गणेश व लक्ष्मी जी की पूजा और मंत्रोच्चार के बाद नीलामी का शुभ कार्य शुरू हुआ जिसमें 1 किलो मूंग 1 लाख 21 हजार 111 रुपए के दाम पर बिकी.
दीपावली की छुट्टी के कारण 10 दिन बाद कृषि उपज मंडी में शुभ मुहूर्त पर मूंग की खरीदी शुरू हुई. पंचवटी ट्रेडर्स ने शुभ मुहूर्त पर 1 लाख 21 हजार 111 रुपए में 10 किग्रा मूंग और 2 हजार 111 रुपए में 1 किलो मक्का खरीदा. व्यापारी संघ के अध्यक्ष आशुतोष डागा ने बताया है कि हर साल दीपावली के बाद मुहूर्त खरीदी की जाती है, जिसमें पहली बोली नीलामी से होती है, जिसे व्यापारी ऊंचे दामों में खरीदते हैं. कई साल से यही परंपरा चली आ रही है.
यह भी पढ़ें : क्या KBC में अमिताभ ने पूछा कमलनाथ से जुड़ा सवाल? सोनी टीवी ने वीडियो को बताया फर्जी
10 दिनों से बंद थी मंडी
गौरतलब है कि दीपावली त्योहार के चलते कुसमैली स्थित अनाज मंडी बीते 10 दिनों से बंद थी, जिसके बाद नियमित रूप से मंडी में अनाज खरीदी शुरू की गई है. इस कार्यक्रम में व्यापारी, किसान और मंडी के अधिकारी भी मौजूद रहे. 10 दिनों के बाद मंडी खुलने से सोमवार को मंडी में 50 हजार क्विंटल मक्के की बंपर आवक दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें : Chhindwara News: चार वर्षों की समस्या 40 मि. में छू मंतर, 75 वर्षीय वृद्धा के पेट से निकला 3 किलो का ट्यूमर
प्रशासन ने किसानों के लिए किए खास इंतजाम
मंडी प्रबंधन के अनुसार सोमवार को मक्के की पहली बोली 2,111 रुपए की लगी. वहीं वर्तमान में मंडी में मक्के के दाम 2050 से 2130 रुपए तक चल रहे हैं. प्रबंधन ने बताया है कि आने वाले दिनों में मक्के की आवक और तेज होगी. यही वजह है कि मंडी में मक्के की बंपर आवक को देखते हुए प्रबंधन ने किसानों के लिए विशेष व्यवस्थाएं कर ली हैं.
पढ़ें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ख़बरें अब हिन्दी में (MPCG News)| मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 रिज़ल्ट्स (Madhya Pradesh Election and Chhattisgarh Elections Results) के लाइव अपडेट के लिए हमें फॉलो करें और जानें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ इलेक्शन 2023 (Election 2023) की ख़बरें NDTV MPCG पर.