
Chhindwara Fire: छिंदवाड़ा की छोटी बाजार में शनिवार रात गणपति विसर्जन जुलूस के दौरान आतिशबाजी से अहिंसा टेंट एंड इवेंट सप्लायर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया और बाजार में अफरा-तफरी मच गई. जिस दुकान में आग लगी, उसके नीचे पांच गैस सिलेंडर रखे थे, लेकिन समय रहते काबू पाने से बड़ा हादसा टल गया. रात करीब 1:30 बजे आग पर काबू पाया गया.
गणपति विसर्जन जुलूस के दौरान आतिशबाजी से दुकान में लगी भीषण आग
आग लगने की सूचना मिलते ही कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, जिला पंचायत CEO समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुचा. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को राहत कार्यों को तेज करने और प्रभावित दुकानदारों को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए. साथ ही नुकसान का आकलन कर सरकार से सहायता दिलाने का आश्वासन भी दिया.
3 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची
लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां और कई वॉटर टैंकरों का सहारा लिया गया. नगर निगम के दमकल वाहन ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 2 घंटों के बाद रात करीब 1:30 बजे आग पर पूरी तरह काबू पाया गया. वहीं गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन का चल समारोह को पुलिस द्वारा डायवर्टेटेड कराया गया गया.
लाखों रुपये का नुकसान
घटना स्थल पर एसडीएम सुधीर जैन सहित पुलिस टीम और निगम के कर्मचारी मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक, घटना के समय दुकान बंद थी. हालांकि इस घटना में किसी की जनहानि नहीं हुई है. वहीं आग से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है.
सहायक फायर ऑफिसर अभिषेक दुबे ने बताया कि कर्मचारियों ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद आग बुझाने की पूरी कोशिश की और अतिरिक्त मदद बुलाकर राहत कार्यों को तेज किया.
कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने कहा कि अभी नुकसान का आकलन नहीं किया गया है, लेकिन जैसे ही आंकलन पूरा होगा प्रशासन प्रभावित दुकानदारों को हर संभव सहायता दिलाने के लिए प्रयास करेगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.
ये भी पढ़े: उफनती क्षिप्रा नदी में गिरी कार, 4 घंटे रेस्क्यू के बाद भी नहीं मिला सुराग, 3 पुलिसकर्मियों के होने की
ये भी पढ़े: सतना के रेरुआ मोड़ पर भीषण सड़क हादसा, उत्तर प्रदेश के पांच पर्यटक घायल, खजुराहो आए थे घूमने
ये भी पढ़े: Pitru Paksha 2025: आज से शुरू हो रहा पितृ पक्ष, जानिए श्राद्ध तिथियां और श्राद्ध करने का सही समय