
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के चर्चित कफ सिरप कांड के मुख्य आरोपी डॉ. प्रवीण सोनी की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में 16 अक्टूबर को इस पर सुनवाई निर्धारित थी, लेकिन अन्य मामलों की लंबी सूची के कारण उनके केस का नंबर नहीं आ सका.
इस वजह से अब डॉ. सोनी को दीपावली जेल में ही बितानी पड़ेगी, क्योंकि अगली सुनवाई की तारीख 27 अक्टूबर तय की गई है.
गौरतलब है कि छिंदवाड़ा जिले के परासिया में बनी फार्मा कंपनी के कफ सिरप से 25 मासूम बच्चों की मौत हुई थी. जांच में सिरप में जहरीले रासायनिक तत्व पाए गए थे. इस मामले में डॉ. प्रवीण सोनी को मुख्य आरोपी बनाया गया है.सरकार ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए कई आरोपियों पर कार्रवाई की है. फिलहाल डॉ. सोनी हिरासत में हैं और उनकी जमानत याचिका पर कोर्ट के आदेश का इंतजार है.
खारिज हो चुकी अर्जी
इससे पहले, निचली अदालत से डॉ. सोनी की जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. जांच में सामने आया कि परासिया क्षेत्र में जिन बच्चों की मौत हुई, उनमें से अधिकांश को डॉक्टर प्रवीण सोनी ने ही वह कफ सिरप प्रिस्क्राइब किया था. जिसे बाद में जानलेवा घोषित किया गया.
ये भी पढ़ें नक्सलियों से खाली हो गया माड़ का इलाका! सरेंडर से पहले लीडर रुपेश बोला- न लोग बचे न संसाधन, ऐसे टूटी कमर