विज्ञापन

22 साल की इनामी नक्सली सुनीता ने किया आत्मसमर्पण, कम उम्र में ही माओवादी संगठन से जुड़ी, करती थी यह काम

बालाघाट में Rewarded Woman Naxalite Sunita ने आत्मसमर्पण किया. छत्तीसगढ़ के Bijapur District की रहने वाली सुनीता ने INSAS Rifle और तीन मैगजीन के साथ लांजी थाने के Chauriya Camp में Surrender किया. वह वर्ष 2022 से माओवादी संगठन से जुड़ी थी और Central Committee member Ramder की सुरक्षा गार्ड रह चुकी है.

22 साल की इनामी नक्सली सुनीता ने किया आत्मसमर्पण, कम उम्र में ही माओवादी संगठन से जुड़ी, करती थी यह काम

मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. फरवरी 2025 में सक्रिय रही इनामी महिला नक्सली सुनीता ने हथियार डालकर आत्मसमर्पण कर दिया. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के वीरमन इंद्रावती क्षेत्र की रहने वाली सुनीता ने लांजी थाने के अंतर्गत पितकोना पुलिस चौकी के चौरिया कैंप में आत्मसमर्पण किया. इस दौरान उसने एक इंसास रायफल और तीन मैगजीन पुलिस को सौंपी हैं.

22 साल की नक्सली थी CCM सदस्य की सुरक्षा गार्ड

पुलिस के अनुसार, 22-23 साल की सुनीता पिता विसरु वर्ष 2022 में माओवादी संगठन से जुड़ी थी. माड़ क्षेत्र में उसने छह महीने का प्रशिक्षण लिया था. इसके बाद उसे सेंट्रल कमेटी के सदस्य और कुख्यात नक्सली रामदेर की सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात किया गया. सुनीता लंबे समय से इंद्रावती और माड़ क्षेत्र में सक्रिय थी और बाद में रामदेर की 11 सदस्यीय टीम के साथ MMC जोन के दर्रेकसा क्षेत्र पहुंची थी.

यह काम करती थी महिला नक्सली

सुनीता माओवादी संगठन में ACM (Area Committee Member) पद पर कार्यरत थी. इस पद के तहत वह ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन के लिए नए लोगों की भर्ती, प्रचार सामग्री वितरण और पुलिस की गतिविधियों पर निगरानी जैसे कार्य करती थी. पुलिस के अनुसार, उसके आत्मसमर्पण से संगठन को बड़ा नुकसान हुआ है. बालाघाट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) संजय कुमार सिंह ने महिला नक्सली सुनीता पिता विसरु के आत्मसमर्पण की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें...

दोमुंहे सांप की कीमत करोड़ों में, रेड सैंड बोआ की तस्करी का खुलासा, बेचने के लिए राजस्थान से MP लाए थे

PM Narendra Modi: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर आए पीएम मोदी अनोखे अंदाज में छाए! देखिए ये चंद शानदार तस्वीरें

संकट में खजुराहो एयरपोर्ट! छह दिन पहले ही विमान सेवा हुई बहाल, क्या अब होगी कुर्की की कार्रवाई, जानें मामला

आत्मीयता, शांति, लोकतंत्र, विकास और विजन... बिहार चुनाव के बीच छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर BJP ने ऐसे दिखाया दम!

Indian Bowler Kranti: नंगे पैर खेलना पड़ा क्रिक्रेट, 16 की उम्र में पकड़ी लेदर बॉल, क्रांति गौड़ की कहानी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close