मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. फरवरी 2025 में सक्रिय रही इनामी महिला नक्सली सुनीता ने हथियार डालकर आत्मसमर्पण कर दिया. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के वीरमन इंद्रावती क्षेत्र की रहने वाली सुनीता ने लांजी थाने के अंतर्गत पितकोना पुलिस चौकी के चौरिया कैंप में आत्मसमर्पण किया. इस दौरान उसने एक इंसास रायफल और तीन मैगजीन पुलिस को सौंपी हैं.
22 साल की नक्सली थी CCM सदस्य की सुरक्षा गार्ड
पुलिस के अनुसार, 22-23 साल की सुनीता पिता विसरु वर्ष 2022 में माओवादी संगठन से जुड़ी थी. माड़ क्षेत्र में उसने छह महीने का प्रशिक्षण लिया था. इसके बाद उसे सेंट्रल कमेटी के सदस्य और कुख्यात नक्सली रामदेर की सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात किया गया. सुनीता लंबे समय से इंद्रावती और माड़ क्षेत्र में सक्रिय थी और बाद में रामदेर की 11 सदस्यीय टीम के साथ MMC जोन के दर्रेकसा क्षेत्र पहुंची थी.
यह काम करती थी महिला नक्सली
सुनीता माओवादी संगठन में ACM (Area Committee Member) पद पर कार्यरत थी. इस पद के तहत वह ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन के लिए नए लोगों की भर्ती, प्रचार सामग्री वितरण और पुलिस की गतिविधियों पर निगरानी जैसे कार्य करती थी. पुलिस के अनुसार, उसके आत्मसमर्पण से संगठन को बड़ा नुकसान हुआ है. बालाघाट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) संजय कुमार सिंह ने महिला नक्सली सुनीता पिता विसरु के आत्मसमर्पण की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें...