छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर यानी शनिवार को करीब सात घंटे रायपुर में रहे. इससे छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का कार्यक्रम एक इवेंट बन गया, जिसकी देशभर में चर्चा हुई. पीएम मोदी के आने से लेकर जाने तक स्थापना दिवस का कार्यक्रम आत्मीयता-स्वास्थ्य, आध्यात्म-शांति, लोकतंत्र, विकास और विजन पर फोकस रहा.
ऐसे में कहा जा रहा है कि बिहार चुनाव के बीच भाजपा ने छत्तीसगढ़ में अपना दमखम दिखा दिया. पीएम मोदी ने भाषण के दौरान विपक्षी पार्टियों पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ लोग केवल संविधान की किताब का दिखावा करते हैं, वे सामाजिक न्याय के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाते हैं, उन लोगों ने दशकों तक आपके साथ अन्याय किया है. आदिवासियों पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार उनकी विरासत की रक्षा कर रही है. हम आदिवासी गावों में विकास की नई रोशनी ला रहे हैं. आइए, स्थापना दिवस के कार्यक्रम के संदेश को विस्तार से समझते हैं.
खत्म हो रहे माओवाद ने बस्तर में सात दशक बाद गांवों में बिजली और विकास के नए रास्ते दिखाए हैं, जिससे आज बस्तर में उत्सव का माहौल है
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) November 1, 2025
श्री @narendramodi जी
माननीय प्रधानमंत्री#RajatMahotsavWithModiJi pic.twitter.com/5v5YSzfh4A
दिल की बात कार्यक्रम, आत्मीयता और स्वास्थ्य पर फोकस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर दौरे के दौरान नवा रायपुर के सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में ‘दिल की बात' कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने 2,500 ऐसे बच्चों से मुलाकात की जिनकी हार्ट सर्जरी इसी अस्पताल में हुई थी. पीएम मोदी ने बच्चों से आत्मीय बातचीत की, उन्हें गले लगाया और उनके साहस की सराहना की. उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ की भी तारीफ की. साथ ही कहा कि सत्य साईं अस्पताल जैसी संस्थाएं सेवा को सर्वोच्च धर्म मानकर काम कर रही हैं. यह कार्यक्रम करुणा और सेवा की भावना का प्रतीक रहा. यह कार्यक्रम का भाजपा की ओर से भावनात्मक रूप से जुड़ने स्वास्थ्य पर फोकस रहने का संदेश देता है.
शांति शिखर भवन लोकार्पण, आध्यातम की राह
पीएम मोदी ने ब्रह्मकुमारी संस्थान के ‘शांति शिखर ध्यान केंद्र' का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आचरण ही सबसे बड़ा धर्म, तप और ज्ञान है. बदलाव तब होता है जब अपने कथन और करनी में एकता हो. प्रधानमंत्री ने ब्रह्मकुमारी संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान समाज में आध्यात्मिकता, शांति और अनुशासन के मूल्यों को मजबूत कर रहा है. छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर पीएम मोदी का यह भाषण भाजपा के कौर वोटरों को कनेक्ट करता है.
नया विधानसभा भवन का लोकार्पण, लोकतंत्र में भरोसा
प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का लोकार्पण कर संदेश दिया कि भाजपा लोकतंत्र के साथ है. उन्होंने अपने भाषण में भी कहा कि नया विधानसभा भवन छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत और आधुनिकता का संगम है. यह भवन लोकतंत्र की भावना और जनता के विश्वास का प्रतीक बनेगा.
संविधान की कॉपी दिखाने वाले दशकों तक छत्तीसगढ़वासियों को बुरे हालातों में छोड़कर, स्वयं एयर कंडिशन्ड कमरों में बैठकर जीवन का आनंद लेते रहे
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) November 1, 2025
श्री @narendramodi जी
माननीय प्रधानमंत्री#RajatMahotsavWithModiJi pic.twitter.com/9siQvTy8g6
जनता को विकास की सौगात
पीएम नरेंद्र मोदी ने स्थापना दिवस के मौके पर दर्जन-भर नई परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखी. जिनकी कुल लागत करीब 14,300 करोड़ है.
विजन की बात, विपक्ष पर प्रहार
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की धरती से देशवासियों को गारंटी दी कि वो दिन दूर नहीं जब छत्तीसगढ़ ही नहीं देश का हर कोना माओवादी आतंकवाद से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार तीन करोड़ और नए घर बनाने का संकल्प लेकर काम कर रही है, बीते 11 साल में हमनें 4 करोड़ गरीब परिवारों को पक्के घर दिए हैं. कभी जहां बिजली नहीं आती थी, आज वहां इंटरनेट तक पहुंच चुका है. वहीं, विपक्ष पर प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग केवल संविधान की किताब का दिखावा करते हैं, वे सामाजिक न्याय के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाते हैं, उन लोगों ने दशकों तक आपके साथ अन्याय किया है.
ये भी पढ़ें...