विज्ञापन

दोमुंहे सांप की कीमत करोड़ों में, रेड सैंड बोआ की तस्करी का खुलासा, बेचने के लिए राजस्थान से MP लाए थे

अशोकनगर पुलिस (Ashoknagar Police) ने दुर्लभ प्रजाति के Red Sand Boa के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह सांप वैज्ञानिक रूप से Eryx johnii नाम से जाना जाता है और इसे दोमुंहा सांप भी कहा जाता है. बाजार में इसकी कीमत तीन से 25 करोड़ तक बताई जाती है. Wildlife Protection Act 1972 के तहत यह सांप संरक्षित प्रजाति का है.

दोमुंहे सांप की कीमत करोड़ों में, रेड सैंड बोआ की तस्करी का खुलासा, बेचने के लिए राजस्थान से MP लाए थे

Rare Red Sand Boa Snake: अशोकनगर कोतवाली पुलिस ने एक दुर्लभ प्रजाति के रेड सैंड बोआ सांप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास मिले सांप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों में बताई जाती है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में दो युवकों को दुर्लभ प्रजाति के रेड सैंड बोआ सांप के साथ गिरफ्तार किया गया है. शनिवार को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक एक दुर्लभ प्रजाति के सांप को बेचने की फिराक में जेबीएस कॉलोनी की ओर जा रहे हैं. जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए. निरीक्षक रवि प्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई और जेबीएस कॉलोनी में चेकिंग शुरू की गई. इस दौरान तभी दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए, जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास एक बैग में बंद जीवित रेड सैंड बोआ सांप बरामद हुआ. इसके बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई.

PM Narendra Modi: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर आए पीएम मोदी अनोखे अंदाज में छाए! देखिए ये चंद शानदार तस्वीरें

कौन हैं आरोपी तस्कर

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बाबू आदिवासी (27) और शिवा आदिवासी (20), दोनों निवासी ग्राम टीटौर, थाना बहादुरपुर, के रूप में हुई है. शुरुआती पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे राजस्थान के जयपुर में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां से सांप लेकर लाए थे, वे उसे बेचने की फिराक में थे.

Eryx johnii संरक्षित प्रजाति का सांप

रेड सैंड बोआ (वैज्ञानिक नाम Eryx johnii) वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत संरक्षित प्रजातियों में शामिल है. इसका शिकार या व्यापार अपराध की श्रेणी में आता है. इसे दोमुंहा सांप के नाम से भी जाना जाता है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत तीन से 25 करोड़ रुपए तक बताई जा जाती है. पुलिस ने सांप को सुरक्षित बरामद कर उसका मेडिकल परीक्षण कराया. अब न्यायालय के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले में अवैध व्यापार और तस्करी के खिलाफ अभियान निरंतर जारी है. आगे भी अपराधियों पर इसी तरह कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें...

'अटलजी आप जहां भी हों देखिए... आपका सपना साकार हो रहा है', नई विधानसभा का लोकार्पण कर ऐसा क्यों बोले PM मोदी

पीएम मोदी बोले- नवा रायपुर बनेगा प्रदेश की पहली सोलर सिटी, कहा- आचरण ही धर्म

PM Narendra Modi: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर आए पीएम मोदी अनोखे अंदाज में छाए! देखिए ये चंद शानदार तस्वीरें

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close