Chhattisgarh Bijapur Naxal Attack Today: छत्तीसगढ़ में बीजापुर के कोरचोली के जंगल में मंगलवार को हुए मुठभेड़ में अब तक 13 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. इससे पहले मंगलवार कल देर शाम तक 10 नक्सलियों के शव बरामद हुए थे, लेकिन रात होने की वजह से ऑपरेशन रोक दिया गया था. सुबह सर्चिंग के बाद जवानों ने 3 और नक्सलियों के शव बरामद किए हैं. करीब 8 घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद अब तक कुल 13 नक्सलियों के शव बरामद हो चुके हैं. आपको बता दें कि मंगलवार की सुबह से DRG, CRPF, कोबरा बटालियन और बस्तर बटालियन के जवानों के साथ नक्सलियों की दिनभर मुठभेड़ चली थी. इस दौरान दोनों ओर से जमकर क्रॉस फायरिंग हुई.
मुठभेड़ के बाद पुलिस अफसरों ने जानकारी दी कि जिले के गंगापुर थाना (Gangapur Police) क्षेत्र के अंतर्गत लेंड्रा गांव के जंगल में सुरक्षाबलों और घात लगाकर बैठे नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. ये मुठभेड़ तकरीबन 8 घंटे तक चली. मुठभेड़ के बाद शुरू की गई सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक 13 नक्सलियों के शव घटनास्थल से से बरामद हुए. इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से LMG और AK 47 जैसे ऑटोमेटिक हथियार (Automatic Weapons) भी बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि DRG, CRPF, कोबरा, बस्तर फाइटर्स, बस्तरिया बटालियन और CAF के जवानों की संयुक्त टीम ने इस नक्सल विरोधी ऑपरेशन (Anti Naxal Operations) को अंजाम दिया है.
ऐसे हुई मुठभेड़ की शुरुआत
मुठभेड़ की जानकारी देते हुए पुलिस अफसरों ने बताया कि सुरक्षाबल जब लेंड्रा गांव के जंगल में मंगलवार सुबह लगभग छह बजे पहुंचे तो नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. इसके बाद आत्मरक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने भी फायरिंग की. इस बीच कुछ देर तक दोनों तरफ से हुई क्रॉस फायरिंग के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. नक्सलियों के भागने के बाद जब घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, तो वहां से एक महिला सहित 10 नक्सलियों के शव बरामद किए गए. इसके बाद रात होने की वजह से सर्च ऑपरेशन को रोक दिया गया. बुधवार की सुबह एक बार फिर से जब सुरक्षाबल के जवान घटनास्थल पर पहुंच कर सर्च ऑपरेशन चलाया तो तीन और नक्सलियों के शव बरामद हुए.
घटनास्थल से बरामद हुए हाईटेक वैपन्स
सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से एक एलएमजी ऑटोमेटिक हथियार, एक 303 राइफल, एक 12 बोर बंदूक के साथ ही बड़ी संख्या में बीजीएल लॉन्चर और अन्य हथियार व विस्फोटक पदार्थ बरामद किए है. मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की भी आशंका जताई जा रही है. आपको बता दें कि बीजापुर जिला बस्तर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. जहां 19 अप्रैल को आम चुनाव के पहले चरण में मतदान होना है. इससे पहले सुरक्षा बलों ने ये बड़ी सफलता हासिल की है.
ये भी पढ़- Naxalite in Bijapur: तेलंगाना से घर आ रहा था ग्रामीण, माओवादियों के बिछाए IED जाल में फंसकर हुआ ज़ख्मी