विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2024

छतरपुर: जटाशंकर धाम जाते समय दर्दनाक हादसा! ट्रेक्टर-ट्रॉली पलटने से 32 घायल, 3 की मौत 

छतरपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 बच्चों की मौत हो गई. 32 लोग घायल हो गए. इनमें 10 की हालत गंभीर बनी हुई है और अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. सूचना लगते ही बिजावर थाना इलाके की पुलिस व स्वास्थ्य अमला मौके पर पहुंचा. सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में लाया गया. जहां पर डॉक्टरों की टीम सभी घायलों का इलाज कर रही है.

छतरपुर: जटाशंकर धाम जाते समय दर्दनाक हादसा! ट्रेक्टर-ट्रॉली पलटने से 32 घायल, 3 की मौत 
जटाशंकर धाम जाते समय दर्दनाक हादसा! ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 32 घायल, 3 की मौत

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में आज दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. धार्मिक स्थल जटाशंकर धाम जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार 35 लोग हादसे का शिकार हो गए. जिसमें 3 बच्चों की मौत हो गई. वहीं, 32 लोग इस पूरे हादसे में घायल हुए हैं जिनमें से 10 की हालत गंभीर बनी हुई है और अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. वहीं, घटना के बाद प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग का अमला भी हरकत में आ चुका है. 

MP के छत्तरपुर में दर्दनाक हादसा

खबर के मुताबिक, छतरपुर में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. छतरपुर जिले के बक्सवाहा क्षेत्र जुझारपुरा गांव में रहने बाले ब्रजेश लोधी के घर नई ट्रेक्टर- ट्रॉली आई थी. जिसका पूजन पाठ कराने के लिए घर और गांव के करीब 35 लोग ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर जटाशंकर धाम जा रहे थे. तभी रास्ते में सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में नम्रता लोधी (15 वर्षीय), रवि लोधी (10 वर्षीय), और दिव्या लोधी (12 वर्षीय) ने दम तोड़ दिया. उधर, इस भीषण सड़क हादसे में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्गों सहित करीब 32 लोग घायल हुए हैं.

यह भी पढ़ें : पूर्व CM कमलनाथ ने UGC के ड्राफ्ट पर सरकार को घेरा, कहा-यह आरक्षण खत्म करने की है साजिश

छतरपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 बच्चों की मौत हो गई. 32 लोग घायल हो गए. इनमें 10 की हालत गंभीर बनी हुई है और अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. सूचना लगते ही बिजावर थाना इलाके की पुलिस व स्वास्थ्य अमला मौके पर पहुंचा. सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में लाया गया. जहां पर डॉक्टरों की टीम सभी घायलों का इलाज कर रही है.

यह भी पढ़ें : Bilaspur: धार्मिक भावना आहत करने के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बच्चों को दिलाई थी 'आपत्तिजनक शपथ'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close