Bhatapara Sabji Mandi Fire: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के भाटापारा की नई सब्जी मंडी में सोमवार सुबह अचानक भीषण आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैल गई कि पूरी मंडी लाल लपटों में घिर गई. आसमान में उठते घने काले धुएं के गुबार ने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.
सब्जी मंडी में अफरा-तफरी का माहौल
जानकारी के मुताबिक, आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना के बाद सब्जी मंडी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दुकानदार और आसपास के लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आए.
कई दुकानें और गोदाम जलकर खाक
आग इतनी भीषण थी कि कई दुकानें और गोदाम पूरी तरह जलकर खाक हो गए. मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने का काम शुरू किया गया. प्रशासन और पुलिस की टीमें भी घटनास्थल पर मौजूद हैं.
दूर तक दिखा काले धुएं का गुबार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह सब्जी मंडी में नीलामी की प्रक्रिया चल रही थी. किसान अपने उत्पादों को बेचने के लिए आए थे. वहीं सब्जियों के खरीददार, सब्जी विक्रेता, व्यापारी के साथ-साथ आढ़तियों, हमाल और बोलीकर्ता सहित बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी थी. इसी दौरान अचानक आग की लपटों ने पूरे मंडी परिसर को घेर लिया. मंडी के अंदर अचानक धुआं उठने लगा. कुछ ही मिनटों में आग ने कई दुकानों और गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया. आसपास रखी लकड़ी, प्लास्टिक की टोकरियां और सब्जियों के डिब्बे, कैरेट धधकने लगे.
50 लाख रुपये से अधिक के नुकसान
अब तक करीब 50 लाख रुपये से अधिक के नुकसान की संभावना जताई जा रही है. कई दुकानों में रखी नगदी, सब्जियां और अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई हैं. आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात बताया जा रहा है, हालांकि प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक शॉर्ट सर्किट या फेंके गए जलते माचिस के टुकड़े से आग भड़कने की आशंका जताई जा रही है.
नगदी-सब्जियां और अन्य सामग्री जलकर खाक
मौके पर नगर पालिका के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, नगर पालिका और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे. पुलिस ने इलाके को घेराबंदी कर भीड़ को दूर रखा, ताकि राहत कार्य में बाधा न आए. वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगातार पानी डालकर आग बुझाने में जुटी हैं. भाटापारा नगर पालिका के अलावा आसपास की कंपनियों और बलौदा बाजार के अमेरा से भी फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने के लिए बुलाया गया. जिनके द्वारा भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
नई सब्जी मंडी में सुरक्षा इंतजाम की खुली पोल
इस घटना के बाद नई सब्जी मंडी में सुरक्षा इंतजाम के पोल खुल गए हैं. न तो यहां आग बुझाने के लिए फायर हाइड्रेंट या अलार्म सिस्टम जैसी सुविधा नहीं है, न ही यहां ऐसी कोई इंतजाम हैं जो आपात काल में उपयोग किए जा सकें. फायर इंगस्टीगुसर आदि की व्यवस्था नहीं थे. इधर प्रशासन की टीम नुकसान का सर्वे कर रही है.
ये भी पढ़ें: MP Rain Alert: बारिश से बदला मध्य प्रदेश का मौसम, आज इन जिलों में गिरेगा पानी! IMD का अलर्ट, जानिए अपने शहरों का हाल
ये भी पढ़ें: Drug Inspector Suspended: ग्वालियर में पदस्थ ड्रग इंस्पेक्टर अनुभूति शर्मा निलंबित, इस गंभीर आरोप के बाद एक्शन