
MP Crime News : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बीते दिन खेत की कटाई दौरान एक विवाद हो गया था. ये विवाद हार्वेस्टर को खेत से निकलने और न निकलने देने को लेकर हुआ था. अब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, छतरपुर थाना बड़ामलहरा पुलिस ने खेत से हार्वेस्टर निकालने को लेकर विवाद कर हत्या की घटना में शामिल 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा थाना अंतर्गत दिनांक 18 मार्च को फरियादी के बड़े और छोटे मामा पर हार्वेस्टर मशीन को खेत से निकलने के विवाद को लेकर कुल्हाड़ी से हमला किया गया था. रिपोर्ट पर थाना बड़ामलहरा ने विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था. फरियादी के छोटे मामा राकेश की उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने पर उक्त पंजीबद्ध अपराध में हत्या की धारा की बढ़ोतरी की गई.
ये भी पढ़ें- अब नक्सलियों के सरेंडर की राह और भी हुई आसान, WhatsApp पर दे सकते हैं आत्मसमर्पण की सूचना
जानें क्या था पूरा मामला
घायल राजेंद्र जोशी निवासी वार्ड नंबर 9 बड़ामलहरा के मुताबिक, फ़सल कटाई के लिए वह और उसका भाई राकेश जोशी हार्वेस्टर लेकर अपने खेत पर गया, जिससे चचेरे भाई जीतेंद्र जोशी, बबलू जोशी, चाचा बालकिशुन जोशी, अरविंद जोशी और अजय जोशी उनके खेत पर से हार्वेस्टर निकालने को लेकर गाली- गलौज करने लगे. फिर बात मारपीट तक बढ़ गई. मना करने पर सभी ने मिलकर दोनों भाइयों के साथ कुल्हाड़ी लाठी से मारपीट कर दी. मौत की खबर से गांव में मातम पसर गया.
ये भी पढ़ें- प्यासे तेंदुए ने किया किसान पर हमला, ग्रामीणों में मचा खौफ, क्या वन विभाग की लापरवाही है ?