विज्ञापन

हार्वेस्टर विवाद पर एक्शन : हत्या करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, अब खाएंगे जेल की हवा 

Chhatarpur Badamalhara Murder Case : खेत से हार्वेस्टर निकालने को लेकर 18 मार्च को दो गुटों में विवाद हुआ था. आरोपियों ने दो भाईयों पर जानलेवा हमला किया था. इस बीच एक भाई की मौत हो गई थी. इस मामले पर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

हार्वेस्टर विवाद पर एक्शन : हत्या करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, अब खाएंगे जेल की हवा 

MP Crime News : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बीते दिन खेत की कटाई दौरान एक विवाद हो गया था. ये विवाद हार्वेस्टर को खेत से निकलने और न निकलने देने को लेकर हुआ था. अब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, छतरपुर थाना बड़ामलहरा पुलिस ने खेत से हार्वेस्टर निकालने को लेकर विवाद कर हत्या की घटना में शामिल 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.  छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा थाना अंतर्गत दिनांक 18 मार्च को फरियादी के बड़े और छोटे मामा पर हार्वेस्टर मशीन को खेत से निकलने के विवाद को लेकर कुल्हाड़ी से हमला किया गया था. रिपोर्ट पर थाना बड़ामलहरा ने विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था. फरियादी के छोटे मामा राकेश की उपचार के दौरान मृत्यु  हो जाने पर उक्त पंजीबद्ध अपराध में हत्या की धारा की बढ़ोतरी की गई.

थाना बड़ामलहरा पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभावित स्थानों में दबिश दी जा रही थी. उक्त घटना में शामिल पांच आरोपी को पकड़ लिया. न्यायालय में पेश किया गया.अब आरोपी जेल की हवा खाएंगे. 

ये भी पढ़ें-  अब नक्सलियों के सरेंडर की राह और भी हुई आसान, WhatsApp पर दे सकते हैं आत्मसमर्पण की सूचना

जानें क्या था पूरा मामला

घायल राजेंद्र जोशी निवासी वार्ड नंबर 9 बड़ामलहरा के मुताबिक, फ़सल कटाई के लिए वह और उसका भाई राकेश जोशी हार्वेस्टर लेकर अपने खेत पर गया, जिससे चचेरे भाई जीतेंद्र जोशी, बबलू जोशी, चाचा बालकिशुन जोशी, अरविंद जोशी और अजय जोशी उनके खेत पर से हार्वेस्टर निकालने को लेकर गाली- गलौज करने लगे. फिर बात मारपीट तक बढ़ गई. मना करने पर सभी ने मिलकर दोनों भाइयों के साथ कुल्हाड़ी लाठी से मारपीट कर दी. मौत की खबर से गांव में मातम पसर गया.

ये भी पढ़ें- प्यासे तेंदुए ने किया किसान पर हमला, ग्रामीणों में मचा खौफ, क्या वन विभाग की लापरवाही है ?

 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close