मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में फूड प्वॉइजनिंग का गंभीर मामला सामने आया है, जहां खजुराहो के एक रिसॉर्ट के आठ कर्मचारियों की हालत अचानक बिगड़ गई. इनमें से तीन की मौत हो गई. सभी कर्मचारी खजुराहो स्थित गोतमा रिसोर्ट में काम करते थे.
जानकारी के अनुसार बीती रात रिसोर्ट में परोसी गई आलू–गोभी की सब्जी खाने के बाद कर्मचारियों को उल्टी-दस्त और तेज पेट दर्द की शिकायत होने लगी. हालत गंभीर होने पर उन्हें तत्काल खजुराहो के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों ने बताया कि कर्मचारियों की हालत लगातार बिगड़ रही थी, इसलिए उन्हें ग्वालियर के लिए रेफर किया गया. इलाज के दौरान तीन कर्मचारियों की मौत हो गई है, बाकी की हालत भी अभी गंभीर है.
ड्यूटी के दौरान रेल कर्मचारियों के रील-वीडियो बनाने पर रोक, नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई
जांच के लिए भेजे सैंपल
मामला खजुराहो थाना क्षेत्र का है, फूड सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. प्रशासन की टीम रिसोर्ट प्रबंधन और किचन स्टाफ से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें...
भाजपा नेता के भतीजे की हत्या कर रातभर बारात में नाचते रहे आरोपी, चार गिरफ्तार, दो नाबालिग भी शामिल
Cold Day City: उत्तरी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, ठंड के कहर में डूबे MP के ये शहर