
MP Government Hospital: मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पताल (MP Government Hospital) अब चूहों का डेरा बनता जा रहा है. इंदौर के बाद अब छतरपुर के जिला अस्पताल में भी चूहों का आतंक बढ़ता जा रहा है, लेकिन शुक्र है कि नवजातों को अभी नहीं कुतरा. हालांकि मरीज चूहों के आतंक से परेशान हैं और अपने नवजातों को लेकर प्रसूता चिंतित हैं. उन्हें इंदौर जैसी घटना का डर सता रहा है.
नवजात को रातभर आंचल में छिपा कर सो रही मां
मां अपने नवजात को रातभर आंचल में छिपा कर सो रही हैं. वहीं पूरी रात परिवार का कोई सदस्य चूहों को भगाने के लिए जागता रहता है. इतना ही नहीं चूहों के आतंक से डॉक्टर भी परेशान हैं, उन्हें भी अपना काम करने में मुश्किल हो रही है. रिकॉर्ड रूम में रखे दस्तावेजों पर चूहों ने अपना निशाना बना लिया है और उसे कुतरते रहते हैं.
दवा रखने की अलमारी में चूहों का आतंक, वीडियो वायरल
हालांकि इस बीच छतरपुर जिला अस्पताल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो के मुताबिक, अस्पताल में नवजात बच्चों के लिए दवा रखने की अलमारी में भी चूहों ने आतंक फैला रखा है. दरअसल, चूहों ने अलमारी में बच्चे को जन्म दे दिए हैं.
छतरपुर के जिला अस्पताल में चूहों का आतंक, दवा रखने की अलमारी में चूहे के छोटे-छोटे बच्चे, नवजात को आंचल में छिपाने को मजबूर हो रही मां#MadhyaPradesh | #video pic.twitter.com/2frnvAMZAt
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) September 8, 2025
चूहे पकड़ने का टेंडर होगा जारी
बता दें कि डेढ़ साल पहले छतरपुर जिला अस्पताल प्रबंधन ने डेढ़ लाख रुपये में चूहा भगाने और मारने का ठेका दिया था. ठेका कंपनी द्वारा दवा के छिड़काव से कितने चूहे भागे या मारे गए इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है. हालांकि अब ठेके की अवधि समाप्त हो चुकी है, लेकिन सिविल सर्जन फिर चूहों को पकड़ने और भगाने के लिए टेंडर जारी करेंगे.
सफाई कर्मियों को दिशा निर्देश जारी किए गए
चूहों को पकड़ने, भागने और दवा के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा रिकॉर्ड इंचार्ज और सफाई कर्मियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं.
'साफ-सफाई को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं'-सिविल सर्जन
छतरपुर सिविल सर्जन डॉ शारद चौरसिया ने बताया, 'कुछ वार्ड से खबरे आईं हैं कि वहां काफी संख्या में चूहों ने आतंक मचा दिया है. हम इस पर कार्रवाई कर रहे हैं. हमने कंपनी को निर्देश किया है कि चूहों को भगाने का काम सोमवार से शुरू किया जाए. पहले भी चूहों को भगाने का काम किया गया, लेकिन कुछ कारणों से नहीं हो पाया. यह काम नियमित किया जाता रहा है. सभी को सख्त निर्देश दिए गए हैं. साफ-सफाई को लेकर जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़े: ढह गई दीवार और दब गया इंजीनियर... CCTV में कैद हुआ दर्दनाक मौत का हादसा
ये भी पढ़े:देवतालाब शिव मंदिर पहुंचे मोहन यादव, CM ने भगवान शिव की पूजा अर्चना कर किया रुद्राभिषेक
ये भी पढ़े: Ladli Behna Yojana 28th Kist: लाडली बहना योजना की 28वीं किस्त कब होगी जारी? यहां जानिए सही तारीख