
Tribal Youth Beaten up in Chhatarpur: छतरपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक आदिवासी शख्स के साथ बुरी तरह से मारपीट का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि शख्स को डंडों और लातों से पीटा जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हमला पुरानी रंजिश और जबरन शराब बिक्री के आरोपों को लेकर किया गया.
आरोपियों में भाजपा समर्थित नेता शामिल
मारपीट के मुख्य आरोपी सतेंद्र सिंह चौहान उर्फ जंटू राजा और उनके साथी पर आरोप लगे हैं. बताया गया कि सतेंद्र सिंह पर पहले से ही 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. सिविल लाइन थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी मुख्य आरोपी पर दर्ज मामलों के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
प्रशासन से की कार्रवाई की मांग
क्षेत्र के लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित आदिवासी युवक को न्याय दिलाया जाए. साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.
ये भी पढ़ें- दिवाली पर गंगा नदी में समाया घर का इकलौता ‘चिराग', सॉफ्टवेयर इंजीनियर हेमंत सोनी का 4 दिन से सुराग नहीं
आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई
सिविल लाइन थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जांच पूरी की जा रही है. मुख्य आरोपी पर दर्ज 23 आपराधिक मामलों के मद्देनज़र जिला प्रशासन भी सख्त कार्रवाई करने की योजना बना रहा है. इसके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही है.