विज्ञापन

Indian Railway: अमृत भारत एक्सप्रेस में जूठे डिस्पोजल्स धोने का वीडियो हुआ वायरल, रेलवे ने दोबारा खाना परोसने को बताया गलत

Indian Ralway Latest News: यात्री रवि ने पेंट्री के कर्मचारी से पूछा कि यह क्या कर रहे हैं, तो उसने साफ-साफ कहा ये डिस्पोजल आधे दाम में वापस हो जाते हैं. इसलिए धोकर दोबारा इस्तेमाल किए जाते हैं.

Indian Railway: अमृत भारत एक्सप्रेस में जूठे डिस्पोजल्स धोने का वीडियो हुआ वायरल, रेलवे ने दोबारा खाना परोसने को बताया गलत

Indian Railway News: सतना के रवि द्विवेदी नामक यात्री ने ट्रेन संख्या 16601 अमृत भारत एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान पेंट्री स्टाफ के द्वारा कैसरोल धोने का वीडियो वायरल कर यह दावा किया था कि इसमें दोबारा खाना परोसा जाता है. ये वीडियो वायरल हुआ तो रेलवे ने इसकी जांच कराई और संबंधित वेंडर से भी पूछताछ भी की. जांच के बाद रेलवे ने बताया कि ये पूरा मामला गलत है और भ्रम फैलाने वाला है.

भारतीय रेल की ओर से इस पूरे मामले पर ट्वीट कर कहा गया है कि इस वीडियो की तुरंत जांच की गई. इस दौरान पाया गया कि कैसरोल का उपयोग केवल एक बार किया है, न कि दोबारा खानपान के लिए उपयोग किया गया.  रेलवे ने कैसरोल साफ करने की बात तो मानी है, लेकिन रेलवे का कहना है कि इसे साफ कर डिस्पोज किया जा रहा है.  रेलवे ने आगे लिखा है कि इस संबंध में की गई तथ्यात्मक जांच से यह स्पष्ट रूप से सिद्ध होता है कि खानपान के लिए कैसरोल का दोबारा उपयोग जैसी बात भ्रामक है. इसके साथ ही रेलवे ने वेंडर और स्टाफ के स्टेटमेंट्स भी शेयर किए हैं. 

मैनेजर ने पत्र जारी कर बताई ये बात

महोदय, मैं गाड़ी संख्या 16601 अमृत भारत एक्सप्रेस का मैनेजर हूं. जो वेंटर कैसरोल धो रहा था, वह कैसरोल और गत्ता बेचने के लिए धो रहा था. हमने जबलपुर से पैक खाना लिया था. वह खाना फ्रेश रहता है. हमारी कंपनी में नए कैसरोल में खाना आता है. हम यूज किए हुए कैसरोल में खाना नहीं देते हैं. इसमें कंपनी और मैनेजर की कोई गलती नहीं है.

राजकुमार, मैंनेजर , गाड़ी संख्या16601, पेंट्री कार

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव को लेकर कैलाश विजयवर्गीय की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- नीतीश कुमार फिर बनेंगे मुख्यमंत्री

बिना टिकट यात्रा कर रहा था यात्री

दरअसल, जूठे डिस्पोजल धोने का वीडियो शेयर करते हुए रवि ने बताया  था कि वह शहडोल में नौकरी करते हैं और कटनी से सतना के लिए जनरल टिकट लेकर अमृत भारत एक्सप्रेस में सवार हुए थे. रिजर्वेशन न होने के कारण वह पैंट्री कार के पास खड़े होकर यात्रा कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि ट्रेन की पैंट्री कार का एक कर्मचारी डस्टबिन में फेंके गए जूठे डिस्पोजल और बॉक्स निकालकर वॉश बेसिन में पानी से धो रहा था.

यह भी पढ़ें- धनतेरस पर दो बड़े सड़क हादसे, तीन की मौत एक दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने से खुशियां मातम में हुई तब्दील

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close