मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. युवक पंचायत कार्यालय की छत पर पानी का कैंपर रखने गया था. इसी दौरान छत की रेलिंग पकड़ने से वो करंट की चपेट में आ गया. हादसे के बाद युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पानी सप्लाई की दुकान पर काम करता था मृतक
मृतक अनुराग तोमर पानी सप्लाई की दुकान पर काम करता था और वो पानी सप्लाई करने के लिए छतरपुर के बकस्वाहा जनपद में स्थित पंचायत कार्यालय के छत पर गया था, लेकिन पानी का कैंपर रखकर वापस लौटते समय करंट की चपेट में आने से झुलस गया. दरअसल, दूसरी मंजिल की रेलिंग में करंट आ रहा था और वो उसी के चपेट में आ गया. हालांकि हादसे के बाद युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़े: कटनी: रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी
परिजनों ने पंचायत प्रबंधन पर लापरवाही का लगाया आरोप
बकस्वाहा जनपद पंचायत के अध्यक्ष रजनी यादव ने बताया कि घटना जनपद कार्यालय की बिल्डिंग में हुई है. इस लापरवाही में जो भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं परिजनों ने जनपद पंचायत प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए बताया कि लंबे समय से रेलिंग में करेंट आ रहा था, लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. पंचायत प्रबंधन की गलती की वजह से ये दर्दनाक घटना हुई.
ये भी पढ़े: सूरजपुर में पेट्रोल पंप से लूट की वारदात निकली फर्जी, मैनेजर ने ही बनाई थी झूठी कहानी