मध्य प्रदेश के कटनी में रेलवे ट्रैक पर सोमवार की सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गया. जीआरपी के अनुसार यह शव एनकेजे यार्ड स्थित सी-केबिन के पास मिला है. सूचना मिलने के बाद जीआरपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस अज्ञात महिला की शिनाख्त और मामले की जांच के लिए कार्रवाई कर रही है.
अज्ञात महिला का शव बरामद
कटनी जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने ने बताया कि सी कैबिन ट्रैक पर बीते 6 अगस्त से मालगाड़ी खड़ी थी और उसी के नीचे महिला का शव पाया गया है, जो करीब एक माह पुराना है. शव पुराना होने के कारण बॉडी सड़ चुकी थी. उन्होंने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि पिछले माह मानसून रैक के साइट में मालगाड़ी लगने के समय महिला चपेट में आई हो या फिर और भी अन्य वजह हो सकती है. मानसून रैक में गार्ड का डिब्बा नहीं था, केवल लोको पायलट उसमें था. इसके बारे में पूछताछ की जाएगी. फिलहाल अज्ञात महिला की शिनाख्त और मामले की जांच के लिए कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़े: भारत के हित में है 'एक राष्ट्र, एक चुनाव'... अनुराग ठाकुर बोले- इससे बचेगा समय और पैसा
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि सी- कैबिन के पास खड़े मालगाड़ी की बोगी से कोयला निकालने के लिए अक्सर कुछ महिलाएं वहां पहुंच जाती है. ऐसा कहा जा रहा है कि मालगाड़ी की बोगी से कोयला निकालने आई महिला ट्रेन की चपेट में आ गई. हालांकि जीआरपी पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़े: जिस जंगल में गूंजती है तेंदुए की दहाड़, वहां लिया बच्चे ने जन्म... एंबुलेंस से अस्पताल जा रही थी प्रसूता