
Holi Festival 2025: होली के त्योहार से पहले नकली और मिलावटी मावा बाजार में पहुंचने लगे हैं. अगर आप भी गुझिया के लिए मावा खरीदने का मन बना रहे हैं, तो सावधान हो जाइए, क्योंकि ग्वालियर खाद्य विभाग ने शहर में खपाने आए 240 किलोग्राम नकली मावा पकड़ा है, जो भिंड जिले से ग्वालियर के बाजार में बिक्री के लिए आया था.
भोपाल के एक ही थाने से सस्पेंड किए गए 8 पुलिसकर्मी, साइबर फ्रॉड में हिस्सेदारी से जुड़ा है मामला
कई कुंटल संदिग्ध मावा लेकर एक टेम्पो चालक भिंड जिले से निकला था
खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश गुप्ता ने बताया गया कि सूचना मिली थी कि एक टेम्पो चालक कई कुंटल संदिग्ध मावा लेकर भिंड जिले से निकला हैं. इस सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने घेराबंदी कर टेम्पो चालक को फूलबाग चौराहे पर रोककर गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमे 240 किलोग्राम नकली मावा बरामद हुआ.
सैंपलिंग कर खाद्य विभाग ने जांच के लिए नकली मावे को लैब भिजवाया
टीम ने मौके पर मावे के सैंपलिंग के बाद उसे लैब में जांच के लिए भिजवा दिया. मावा के मालिक देवानन्द सिंह नरवरिया ने बताया कि वह बीते 10 साल से भिंड जिले में गांव से दूध खरीदकर मावा बनाता हैं और बाजार में बेचता हैं. उसने दावा करते हुए कहा कि उसका मावा नकली नहीं, बल्कि असली हैं. हालांकि इसका खुलासा जांच रिपोर्ट के बाद ही होगा.
Hats Off: भोपाल रेलवे स्टेशन पर देवदूत बने आरक्षक, जान पर खेलकर प्लेटफार्म पर पैसेंजर को बचाया
होली त्यौहार तक ग्वालियर में जारी रहेगी नकली मावे के खिलाफ कार्रवाई
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि फूलबाग़ पर मिले वाहन में मिले 240 किलोग्राम मावा सैम्पल को जांच के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि होली के त्यौहार पर मावा की काफी डिमांड होती हैं, इसलिए नकली और मिलावटी मावे के खिलाफ कार्रवाई होली तक जारी रहेगी.