
MP News : मध्य प्रदेश के सीहोर ज़िले में होली के दूसरे दिन सीहोर जिले में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. शहर से लेकर गांवों तक रंगों की धूम रही. बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी रंगों में सराबोर नजर आए. शहर में अलग-अलग तरह की होली खेली गई. कुछ जगहों पर कीचड़ की होली खेली गई तो कहीं कपड़े फाड़ होली का नजारा दिखा. मंडी, नमक चौराहा और गंज बजरिया में कपड़े फाड़ होली हुई. हुरियारों ने एक-दूसरे के कपड़े फाड़कर बिजली के तारों पर टांग दिए.
पूरा दिन मस्ती और बाजार रहे बंद
ग्रामीण इलाकों में भी कीचड़ और पानी की होली खेली गई. जगह-जगह रंग घोलकर रखे गए थे, और लोग एक-दूसरे पर रंगों की बारिश कर रहे थे. डीजे की धुन पर युवा जमकर नाचे. सुबह से ही शहर में हुरियारों की टोलियां नजर आ रही थीं. लोगों ने दिनभर होली खेली और मस्ती की. इस दौरान बाजार पूरी तरह बंद रहे. सड़कों पर सिर्फ हुरियारे नजर आ रहे थे.
ये भी पढ़ें :
• होली पर सफाई करना पड़ा भारी, रंग फेंकने से रोका तो चाकू घोंपकर भागे
• क्यों मनाई जाती है होली ? कैसे हुई इसकी शुरुआत, यहां जानिए इसके पीछे की अनोखी कहानी
परंपरा के अनुसार मनाई गई होली
सीहोर जिले में धुरेड़ी के दिन गमी की होली मनाने की परंपरा है, जबकि अगले दिन लोग जमकर होली खेलते हैं. लोगों का कहना है कि परंपरा सालों से चली आ रही है. इस मौके पर नगर में भव्य चल समारोह भी निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. पूरा शहर होली के रंग में डूबा नजर आया.
ये भी पढ़ें :
• बेटी कर रही थी पढ़ाई, पिता ने कहा - DJ बंद कर दो, तो घर में घुसकर ले ली जान
• Ujjain : भगवान शिव और माता पार्वती ने खेली भूत-प्रेतों के साथ होली, देखिए तस्वीरें