
Shahdol News: मध्यप्रदेश के शहडोल में एक उप जेलर के खिलाफ एक किशोरी का अपहरण करने और उसे होटल के कमरे में बंधक बनाकर रखने का मामला दर्ज किया गया है.
एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी विकास सिंह शहर के बुरहार उप-कारागार से जुड़ा हुआ है. सिंह ने बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात में 17 वर्षीय लड़की को क्षेत्र के रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने में मदद करने की पेशकश की.
पुलिस टीम को ऐसे हुआ शक
शहडोल के पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने संवाददाताओं को बताया सिंह उसे शहर के गांधी चौक स्थित एक होटल में ले गया. रात की गश्त पर निकली पुलिस टीम को लड़की को लगभग 30 साल के एक व्यक्ति के साथ होटल में प्रवेश करते देखकर संदेह हुआ.
श्रीवास्तव ने कहा कि थोड़ी देर बाद पुलिस ने होटल की जांच की और लड़की को एक कमरे में बंद पाया. इसके बाद पुलिस लड़की को कोतवाली थाने ले गई, जहां एक महिला अधिकारी ने उसका बयान दर्ज किया.
मामला दर्ज
श्रीवास्तव ने बताया कि लड़की के बयान के आधार पर सिंह के खिलाफ नाबालिग लड़की का अपहरण करने और उसे अवैध रूप से बंधक बनाकर रखने का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि उप जेलर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Road Accident: विदिशा में भीषण सड़क हादसा, बारातियों का वाहन पलटने से 4 की मौत! CM ने दी आर्थिक मदद